बचपन बचाओ आंदोलन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल तस्करी को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल के सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के आ.र.पी. एफ के पुलिस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
बिहार ( सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल ) :
बचपन बचाओ आंदोलन अपने सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के साथ मिलकर पूर्व मध्य रेल के सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के आ.र.पी. एफ के पुलिस प्रशिक्षण का आयोजन बृहस्पतिवार को सारण जिला के सोनपुर मंडल में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए पूर्व मध्य रेल आरपीएफ के डीआईजी डी.के मौर्य ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा कि बच्चों से संबंधित क़ानूनों की जानकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जाएगी तथा बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने में आरपीएफ के पुलिस अधिकारी जमीनी स्तर पर जिन समस्याओं से जूझते हैं, उनके समाधान पर चर्चा होगी , वही बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक अरिजीत अधिकारी ने आरपीएफ और बचपन बचाओ आंदोलन के बीच बाल तस्करी को रोकने के लिए हुए समझौता के उद्देश्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें अब साथ मिलकर बाल तस्करी मुक्त राज्य बनाने की दिशा में और भी मजबूती के साथ कार्य करना होगा ताकि कोई भी बच्चा ट्रैफिकिंग का शिकार ना हो सके वही श्री अधिकारी के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम (जुवेनाइल जस्टिस एक्ट)के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने आरपीएफ के पुलिस अधिकारियों को जेजे एक्ट के तहत बरती जाने वाली सावधानी से अवगत कराया। बच्चों की सुरक्षा के साथ साथ सही देखभाल को लेकर भी सजग रहने की सलाह दी गई। वही कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की प्रतिनिधि सदाफ फारूकी मानव व्यापार के बारे में बताते हुये न सिर्फ धारा 370 को परिभाषित किया, बल्कि 370 में दिये गए दंड की चर्चा करते हुये यह भी बताया कि मानव व्यापार का अपराध करने वाले अपराधी को उन सब धाराओं के तहत भी दंडित किया जाना चाहिए, कार्यक्रम में प्री और पोस्ट असेसमेंट टेस्ट, बच्चा कौन है, बाल कानूनों की आवश्यकता, भारत में बच्चों के मामलों का परिदृश्य, बाल कानूनों के तहत कानूनी प्रावधान, परिभाषित अपराध, निर्धारित सज़ा, अदालत के फैसले, केस स्टडीस, जिला स्तरीय अभिसरण से निपटने में विभिन्न हितधारकों की भूमिका, पुलिस, चिकित्सक, बाल कल्याण समिति, सरकारी वकील, विशेष न्यायालय आदि विषयों पर प्रशिक्षण कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल आरपीएफ के डीआईजी डीके मौर्य, बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक अरिजीत अधिकारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की प्रतिनिधि सदाफ फ़ारुकी , बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, जय मिश्रा के संग पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के सभी आरपीएफ के पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए।