Breaking News

दरभंगा के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को पोलो मैदान में होगा विराट रैली-: महागठबंधन

दरभंगा के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को पोलो मैदान में होगा विराट रैली-: महागठबंधन

घनश्यामपुर बदिया कांड का जांच संयुक्त रुप से 15 जुलाई को करेंगे सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले एवं राजद-: महागठबंधन

सीपीएम जिला कार्यालय गुदरी बाजार में  राजद जिलाध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में महागठबंधन दलों की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले एवं राजद के जिला नेतृत्व शामिल थे।

बैठक में बुलडोजर राज, महंगाई, बेरोजगारी, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास आवेदन का लिस्टिंग कर लाभुकों को लाभ देने, मनरेगा मैं दैनिक मजदूरी बढ़ाने, बकाया का भुगतान और जन हितैषी काम शुरू करने, वंचित राशन कार्ड धारियों को राशन कार्ड देने, राशन कार्ड में छटनी बंद करने, बाढ़ का स्थाई निदान करने,
, जल निकासी की व्यवस्था करने, शांति और बागमती नदी के धारा को चालू करने, पंचायतों में कैंप लगाकर गैरमजरूआम भूमि को बासहिनो और भूमिहीनों के बीच वितरण करने, अग्निपथ योजना को रद्द करने, उन्माद उत्पाद एवं नफरत की राजनीति को शिकस्त देने, किसान और मजदूरों के सवालों को लेकर *7 अगस्त को ऐतिहासिक विराट रैली पोलो मैदान में करने का ऐलान किया गया* ।
आगे महागठबंधन के वक्ताओं ने कहा कि के घनश्यामपुर के बदिया गांव मे अल्पसंख्यक समुदाय के मस्जिद के इमाम को भगाने वाले उन्मादी -उत्पाती पर कार्रवाई की मांगों को लेकर *18 जुलाई को एसएसपी एवं डीएम कार्यालय के समक्ष धरना कर महागठबंधन के नेता*
*स्मार पत्र,*
*समर्पित करेंगे।*
महागठबंधन के नेताओं ने ऐलान किया कि *13 से 25 जुलाई तक के सभी प्रखंडों में महागठबंधन घटक दलों की संयुक्त बैठक करने,* *28 जुलाई से 3 अगस्त तक जनता जगाओ रथ पर सवार जिला व्यापी भ्रमण महागठबंधन के*
*नेताओं द्वारा किया गया*।
गठबंधन के नेताओं ने कहा की भारत के गरीब राज्यों में सबसे निचले पायदान पर बिहार खड़ा है। नीति आयोग के मुताबिक प्रति व्यक्ति आई ,शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि ,रोजगार सहित मानव विकास सूचकांक में राज्य की स्थिति बस्तर बनी हुई है। बेरोजगारी , गरीबी, शिक्षा व स्वास्थ्य ,कानून व्यवस्था ,बिजली ,महिला सुरक्षा आदि सभी मापदंडों पर नीतीश जी की शासन में बिहार रसातल में चला गया है। महादलितों ,गरीबों की झोपड़ीयों को मटिया यामेट
कर देने के लिए इनका बुलडोजर आज मुंह बाए खड़ा है। अपराध का लगातार बढ़ता ग्राफ दलितों महिलाओं पर हिंसा दलित गरीबों की जमीन से बेदखली ,युवा जीवन की तबाही, बेरोजगार युवकों की बढ़ती फ़ैज, कमरतोड़ महंगाई, मजदूरों का पलायन, कृषि की तबाही, पर्यावरण का विनाश आज के बिहार का सच बन गया है। हत्या अपराध की घटनाएं लगातार बदसूरत जारी है। भाजपा जदयू के जनविरोधी दमनकारी बुलडोजर राज के खिलाफ दरभंगा समेत बिहार में विराट आंदोलन खड़ा करने का ऐलान महागठबंधन के नेताओं ने किया है ‌
बैठक में सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मंटू , सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, गोपाल ठाकुर, दिनेश झा, भाकपा माले के जिला सचिव बैजनाथ यादव, प्रिंस राज, भाकपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव चौधरी, विश्वनाथ मिश्र,
राजद के जिला अध्यक्ष उमेश राय, प्रदेश महासचिव सुनीति रंजन दास, आदि नेताओं ने संबोधित किया।
भवदीय
अविनाश कुमार ठाकुर मंटू
महागठबंधन दरभंगा की ओर से

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …