टीकाकरण चेतना रथ का रवाना- सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु चार चरणों में टीकाकरण अभियान जिला

के 11 प्रखंडों में 289 सत्र स्थलों पर चलाया जा रहा है। जनसाधारण में अभियान के महत्व एवं जागरूकता पैदा करने हेतु राज स्तर से सुसज्जित चेतना रथ प्राप्त हुआ है जो विभिन्न चयनित प्रखंडों में चलचित्र लीफलेट्स आदि का प्रदर्शन करेगा।आज दिनांक 6 दिसंबर 19 को सुबह में सिविल सर्जन कार्यालय से सिविल सर्जन डॉ एएन झा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार टीकाकरण चेतना रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर एस एम ओ डॉ बसवराज, यूनिसेफ एसएमसी शशि कांत सिंह, ओमकार चंद्र, डीसीएम संजय कुमार, डी एमएनई बृजेश कुमार एवं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।