Breaking News

टीकाकरण चेतना रथ का रवाना- सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु चार चरणों में टीकाकरण अभियान जिला

टीकाकरण चेतना रथ का रवाना- सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु चार चरणों में टीकाकरण अभियान जिला

रिपोर्ट Ajit kumar singh दरभंगा news24live

के 11 प्रखंडों में 289 सत्र स्थलों पर चलाया जा रहा है। जनसाधारण में अभियान के महत्व एवं जागरूकता पैदा करने हेतु राज स्तर से सुसज्जित चेतना रथ प्राप्त हुआ है जो विभिन्न चयनित प्रखंडों में चलचित्र लीफलेट्स आदि का प्रदर्शन करेगा।आज दिनांक 6 दिसंबर 19 को सुबह में सिविल सर्जन कार्यालय से सिविल सर्जन डॉ एएन झा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार टीकाकरण चेतना रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर एस एम ओ डॉ बसवराज, यूनिसेफ एसएमसी शशि कांत सिंह, ओमकार चंद्र, डीसीएम संजय कुमार, डी एमएनई बृजेश कुमार एवं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-

🔊 Listen to this दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर …

07:33