गाँधीनगर कटरहिया में एमएसयू और पालिका हॉस्पिटल के तत्वाधान में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ शिविर—
मिथिला स्टूडेंट यूनियन और पालिका हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन गांधीनगर कटरहिया सामुदायिक भवन पर किया गया शिविर का आयोजन कर रहे हैं एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा संगठन के द्वारा विभिन्न स्तर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसी करी में रविवार को शिविर का आयोजन किया गया जहा पर लगभग 300 लोगो ने अपने स्वास्थ का जाँच करवाने का काम किया पटना के पालिका विनायक हॉस्पिटल की टीम के द्वारा निशुल्क इलाज और दवाई का वितरण किया गया कार्यक्रम 11 बजे से शुरू किया गया एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना पालिका विनायक हॉस्पिटल के डॉक्टर पियूष प्रेम कुमार पूर्व प्रवक्ता विद्याभूषण राय विकाश चौधरी सुमित कुमार शम्भू कुमार आदि लोगो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू किया गया मेडिकल टीम में पालिका हॉस्पिटल के डॉक्टर पियूष कॉर्पोरेट मैनेजर प्रेम कुमार नर्सिंग हेड शशि कुमार नर्सिंग स्टॉफ गायत्री कुमारी शामिल रही जहाँ पर सेकरों लोग पहुंच कर अपना इलाज करवाने का काम किया कहा उदेश्य हैं की समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोग जो पैसा के अभाव में इलाज से वंचित रह जाते हैं ऐसे लोग जो काम काज के कारण इलाज नहीं करवा पाते हैं उन तक स्वास्थ व्यस्था उपलब्ध करवाया जाए इस अभियान में बाबुल राज चन्दन झा मंटू कुमार गोलू शर्मा ओम कुमार राकेश राय उपस्थित रहे जबकि मोनी देवी बच्ची देवी सुधीया महेश प्रसाद गुप्ता मेहंदी हसन शंकर राय संगीता देवी रूपम कुमार निभा देवी सोमनी देवी सीमा देवी शांति देवी रीता देवी मदन मोहन ग्रीस कुमार चौधरी समेत सेकरों लोगो ने अपना इलाज करवाया