Breaking News

7अगस्त को महागठबंधन दलों का ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा,सेना और जवानों के साथ खिलवाड़-कर्नल मिश्रा

भाकपा(माले) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित।

श्रीलंका की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार को भूख-बेकारी से जूझते राष्ट्र को नए पैकेज देना चाहिए-धीरेन्द्र

7अगस्त को महागठबंधन दलों का ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा

अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा,सेना और जवानों के साथ खिलवाड़-कर्नल मिश्रा

दरभंगा साम्प्रदायिक फासीवाद के खिलाफ व्यापक एकता का निर्माण करने, देश की सुरक्षाव नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला अग्निपथ योजना वापस लेने, भाकपा(माले) को मजबूत करने को लेकर आज भाकपा(माले) जिला कार्यालय के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक के बतौर भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, वरिष्ठ नेता आर के सहनी शामिल हुए। तथा अग्निपथ योजना पर विस्तृत जानकारी के लिए सेना के रिटायर्ड कर्नल लक्षेमश्वर मिश्रा शामिल हुए।

इस अवसर पर पार्टी संविधान का पाठ किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अद्यक्षता जिला स्थायी समिति सदस्य अशोक पासवान ने किया।

दरभंगा ज़िला भाकपा माले के जिला स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर में पहुंच गई है,लेकिन विडम्बना है कि भारत सरकार इस गम्भीर बीमारी को गम्भीरता से नही ले रही है।श्रीलंका की स्थिति भारत की नही हो,इसके लिये जरूरी है कि सरकार अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य को लेकर श्वेत पत्र प्रकाशित कर देश की जनता को आश्वस्त करे।सरकार को भूख-बेकारी से त्रस्त देश के लिए नए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि मंहगाई,बेरोज़गारी,कर्ज़ के बढ़ते बोझ,बढ़ते अपराध,दलितों-अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले और गरीब उजाड़ो बुलडोज़र राज़ के खिलाफ महागठबंधन दलों का संयुक्त प्रदर्शन ज़िला मुख्यालयों पर 7अगस्त को होगा।

वाहिअग्निपथ योजना पर बोलते हुए रिटायर्ड कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्रा ने कहा कि यह योजना सेना को तहस नहस कर देगा। यह देश की सुरक्षा,सेना और जवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि यह सेना का ठेकाकरण और निजीकरण करेगा।आगे उन्होंने कहा कि भारत के फौज में 90 फीसदी किसानों के बेटे हैं और किसान अपने देश और अपने बेटों के पक्ष में खड़े हो रहे हैं।किसान कानूनों की तरह इस कानून को भी सरकार को वापस लेना होगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा की आज फासीवाद के खिलाफ भाकपा(माले) को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण शिविर को प्रखंड स्तर पर चलाया जाएगा। जिससे कि स्थानीय स्तर पर भाजपा-जदयू के खिलाफ एक मुहिम चलाया जा सके।

वही भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर से प्रखंड सम्मेलन व एरिया सम्मेलन पर ठोस बातचीत की गई। और अगस्त में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर शनिचरी देवी, साधना शर्मा, सबिता देवी, अभिषेक कुमार, नँदलाल ठाकुर, ठाकुर, भूषण मंडल, अबधेश सिंह, जंगी यादव, पप्पू पासवान, मनोज यादव, बैद्यनाथ यादव, सहित दर्जनों लोग प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए।

 

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …