दरभंगा जिला अंतर्गत शिल्पग्राम महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड में तिरंगा झंडा निर्माण केंद्र का भव्य उद्घाटन डीडीसी के द्वारा फीता काटकर किया गया। ज्ञात हो कि बिहार में 8 से 15 अगस्त तक ‘हर घर झंडा‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इसके तहत सभी सरकारी भवनों पर भी तिरंगा झंडा फहराया जाना है। जीविका दीदीयों से
माध्यम से झंडा निर्माण का कार्य करवाया जाना है। जीविका दीदीयों द्वारा तैयार झंडे को शिक्षा, पंचायती राज, पर्यटन, आईपीआरडी समेत अन्य संबंधित विभाग को उपलब्ध करवाया जाएगा। जीविका के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर प्रभात फेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकारी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर आम लोगों को लोगों जागरूक भी किया जाएगा। भारतीय ध्वज के प्रति आम-जनों में सम्मान बढ़ाने तथा राष्ट्रीयता की भावना को प्रगाढ़ बनाने के उद्धेश्य से अगस्त में हर घर झंडा अभियान चलाया जाएगा वहीं इस के लिए जीविका दीदीयों को झंडा निर्माण के जरिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे है। डीडीसी अम्रिषा बैंस ने कहा कि जीविका की मदद से ग्रामीण विकास का पहिया तेजी से गतिमान है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग आर्थिक सबलता के साथ जीवन स्तर में भी तेजी से सकरात्मक बदलाव आ रहा है।
दरभंगा जीविका के डीपीएम मुकेश तिवारी सुंधाशु ने बताया कि पर्यावरण के लिए प्लास्टिक बहुत ही खतरनाक है इसलिए जीविका दीदी के द्वारा कपड़ो का सिला हुआ झंडा का निर्माण करवाया जा रहा है। यह राष्ट्रहित के साथ पर्यावरण हित में भी कल्याणकारी कदम है।
जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के लिए जीविका सशक्तता से प्रभावी साबित हो रही है। यह गरीबी व बेरोजगारी की समस्या पर काबू पाने में वरदान साबित हा रही है। मास्क निर्माण में जीविका दीदीयों ने अपना परचम लहराया है अब झंडा निर्माण के हुनर से अधिकआर्थिक सबल होंगी। मौके पर शिल्पग्राम की सीईओ रिचा, मैनेजर बिंध्य झा, सौरभ कुमार, आशीष कुमार, कुणाल किशोर, बहादुरपुर प्रखंड के बीपीएम प्रमोद कुमार सुमन, यंग प्रोफेशनल तृषा व जीविका दीदीयां मौजूद थी।