19 जुलाई को 10ः30 बजे जिप सभागार में होगा बिहार कर्मचारी चयन आयोग से प्राप्त 98 अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच
प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति
दरभंगा, जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई है।
कहा कि प्राप्त सूची के अनुसार दरभंगा जिला के लिए 98 सफल अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति की जानी है। उन्होंने कहा कि विभागीय पत्र में सभी सफल अभ्यर्थियों से एक शपथ पत्र प्राप्त कर नियुक्ति की कार्रवाई कैम्प लगाकर तीन दिनों के अन्दर किये जाने का निर्देश है।
कहा गया है कि नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्रों के जाँचोपरान्त प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपत्र पत्र लिये जाने का निर्देश है कि उनके द्वारा दिये गए सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के पश्चात् ही चयनित अभ्यर्थियों को औपबंधित नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना है। साथ ही समान्य प्रशासन विभाग के द्वारा निर्गत संकल्प के आलोक में योगदान के पश्चात् तीन महीने के अन्दर उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संपुष्टि निर्गत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उक्त विभागीय पत्र के आलोक में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना से प्राप्त अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु 19 जुलाई 2022 (मंगलवार) को 10ः30 बजे पूर्वाह्न से जिला परिषद् सभागार, लहेरियासराय, दरभंगा में क्रम संख्या 01 से 26 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए मधुकान्त प्रसाद, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सिंहवाड़ा तथा उनके सहयोग हेतु अभय कुमार, लिपिक, जिला पंचायत प्रशाखा, नुसरत सबा, लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक, बहादुरपुर एवं विजय कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक की प्रतिनियक्ति की गयी है।
वहीं क्रम संख्या 27 से 50 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए सिद्धनाथ सिंह, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, बहादुरपुर तथा उनके सहयोग हेतु जयन्त कुमार झा, लिपिक, जिला पंचायत प्रशाखा, गुंजन कुमारी, लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक, केवटी एवं भवेश शरण झा, कार्यपालक सहायक को, क्रम संख्या 51 से 75 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए जय प्रकाश मंडल, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी तथा उनके सहयोग हेतु योगेन्द्र साहु, संविदा लिपिक, जिला पंचायत प्रशाखा, शिक्षा कुमारी, लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक, बहादुरपुर एवं बालकृष्ण झा, कार्यपालक सहायक को एवं क्रम संख्या 76 से 98 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए कुन्दन चौधरी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, मनीगाछी तथा उनके सहयोग हेतु मायाशंकर प्रसाद, संविदा लिपिक, जिला पंचायत प्रशाखा, संचाली कुमारी, लेखापाल-सह-आई.टी. सहायक, बहादुरपुर एवं राजेश कुमार भंडारी, कार्यपालक सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया कि पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की जाँच करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही काउंसिलिंग कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दरभंगा आलोक राज को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निदेशित किया कि उक्त काउंसिलिंग को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस को वरीय नोडल नामित करते हुए निर्देश दिया कि उक्त काउंसिलिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को निदेशित किया गया कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र (मूल एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित के साथ), बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की प्रति, सत्यापन हेतु जमा किये गए सभी प्रमाण पत्र सही हैं तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी, इस आशय का शपथ पत्र एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अनीता, प्रधान लिपिक, जिला पंचायत कार्यालय, दरभंगा से सम्पर्क किया जा सकता है।