Breaking News

साप्ताहिक कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 25 हजार लोगों को दिया डोज

साप्ताहिक कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 25 हजार लोगों को दिया डोज
114 स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों को दिया गया कोरोनारोधी टीका
332 टीकाकेन्द्रों पर चार सौ स्वास्थ्य कर्मी कर रहे सहयोग
अभियान के तहत 1.50 लाख लोगों को वैक्सीन देने का रखा लक्ष्य
दरभंगा. जिला में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिये गुरुवार से साप्ताहिक महाअभियान शुरू किया गया. आज पहले दिन करीब 25 हजार लोगों को टीकाकृत किया गया. 332 केन्द्रों पर कार्य संपादन किया गया. इसमें चार सौ कर्मियों को लगाया गया है. इसमें 332 एएनएम व 40 वैरिफायर लगाये गये हैं. विदित हो कि यह अभियान आगामी 13 तक चलाया जायेगा. इस दौरान तीन दिन छुट्टी रहने के कारण टीकाकरण कार्य नहीं होगा. मालूम हो कि इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक से टीकाकृत करने पर जोड़ दिया जायेगा. बच्चों को सुगमतापूर्वक टीका देने के लिये 114 स्कूलों में टीकाकेन्द्र बनाया गया है. वहीं पीएचसी व अन्य जगहों पर भी साइट संचालित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया जा सके. अभियान के तहत 1.50 लाख लोगों को डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.
समीक्षात्मक बैठक में कुछ प्रखंडों को डोज बढ़ाने के निर्देश
टीकाकरण अभियान के समीक्षात्मक बैठक में कुछ प्रखंडों को टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि इसमें बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान इस्ट, किरतपुर, सतीघाट, हनुमाननगर, बहेड़ी, आदि प्रखंड शामिल हैं. बैठक सीएस डॉ अनिल कुमार की अधयक्षता में हुई. इसमें एसीएमओ डॉ एसएस झा, डीआइओ डॉ एके मिश्रा, एनसीडीओ डॉ सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, सीडीओ डॉ अशोक कुमार सिंह शामिल थे.
जिले में अब तक 62 लाख लोगों से अधिक को दिया गया कोविड का टीका
जिले में अब तक 62 लाख 01 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 29 लाख 20 हजार 702 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है. वहीं 28 लाख 29 हजार 454 ने दूसरा डोज व एवं चार लाख 51 हज़ार 386 लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है. वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के तीन लाख 97 हजार 431, 15 से 17 वर्ष के पांच लाख 58 हजार 114, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 30 लाख 95 हजार 365, 45 से 60 वर्ष के नौ लाख 60 हजार 416 तथा 60 वर्ष से ऊपर के आठ लाख 89 हजार 784 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …