नियमित टीकाकरण बढ़ाने को लेकर गम्भीर हुआ स्वास्थ्य महकमा
-नियमित टीकाकरण एवं सर्विलांस को किया जायेगा सुदृढ़
दरभंगा कोरोना वैक्सीनेशन के कारण नियमित टीकाकरण में कमी आयी है. राज्य सरकार नियमित टीकाकरण के तहत पूर्ण प्रतिरक्षण के शत- प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है. इसे लेकर विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण एवं सर्विलांस को सुदृढ़ किया जायेगा. नियमित टीकाकरण के सुदृढीकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन बहुत ही जल्द किया जाएगा. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये है. इसके तहत नियमित टीकाकरण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के मुक़ाबले नियमित टीकाकरण के कार्यो में थोड़ी कमी देखने को मिलने की संभावना है, जिस कारण बच्चों में खसरा, डिप्थीरिया, निमोनिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस, क्षय रोग, टेटनस, पोलियो, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया सहित कई अन्य मामलों के बढ़ने की संभावना बन सकती है. इसलिए नियमित टीकाकरण का सुदृढीकरण जरूरी है. इसको देखते हुये विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है.
जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का जल्द ही किया जाएगा आयोजन-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला स्तर पर जल्द आयोजित होगा. इसमें जिला स्तर से एसीएमओ, आईसीडीएस की डीपीओ, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, डीसीएम, एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में कार्यरत डेटा ऑपरेटर, प्रखंड स्तर से एमओआईसी या नियमित टीकाकरण के नोडल अधिकारी, सीडीपीओ या महिला पर्यवेक्षिका, बीएचएम, बीएम एंड ईओ सहित कई अन्य प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे.
नियमित टीकाकरण में अप्रैल से जुलाई तक छूटे हुये बच्चों का प्रतिशत
प्रखंड- ड्रॉपआउट दर (प्रतिशत में)
बहादुरपुर 28.3
कुशेशवरस्थान ईस्ट 38.3
कुशेश्वरस्थान 26.1
गौड़ाबौराम 30.9
हायाघाट 30.2
जाले 15.0
बेनीपुर 15.8
बिरौल 10.7
तारडीह 26.8
घनश्यामपुर 26.2
हनुमाननगर 16.3
किरतपुर 13.2
मनीगाछी 5.1
अलीनगर 5.6
बहेड़ी 0.8 ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal