भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां बहादुरपुर अंचल सम्मेलन में विश्वनाथ मिश्र पुनः चुने गए अंचल मंत्री
बहादुरपुर,
दरभंगा
कल देर रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) बहादुरपुर अंचल परिषद् का सम्मेलन कामरेड ठक्कन महासेठ नगर दाईग में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पुनः विश्वनाथ मिश्र को अंचलमंत्री चुना गया। वहीं शिव कुमार सिंह व हरेकृष्ण राम सहायक अंचलमंत्री चुने गया। अंचल सम्मेलन वीरेन्द्र झा, वकील साह व धुव्र नारायण महासेठ की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। अंचल सम्मेलन में आयोजित सभा को सीपीआई के जिलामंत्री नारायण जी झा ने संम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अभी पूरे देश के अंदर सभी शाखा, अंचल जिला और राज्य के सम्मेलन कर रही है। पार्टी अपने संगठन सम्मेलन कर आम-आवाम को हक दिलाने के लिए संघर्ष की रणनीति बना रही है। पार्टी संगठन को मजबूत कर आम लोगों के न्याय के लिए संघर्ष तेज करेगी। इसी कड़ी में आज बहादुरपूर अंचल का सम्मेलन संपन्न हुआ है। वही 10-11-12 सितंबर को बहादुरपुर के ही उघरा बुनियादी विद्यालय पर पार्टी का जिला सम्मेलन होगा। जिसमें जिला के कोने-कोने से पार्टी के प्रतिनिधि भाग लेकर जिला के अंदर नए नेतृत्व का चुनाव करेंगे व आने वाले दिनों में पार्टी के आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगे।
वही पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य शत्रुघ्न झा ने कहा कि पार्टी के जिला सम्मेलन के उपरांत 17 से 21 सितंबर को ढाका जिले में पार्टी का राज्य सम्मेलन होगा। जहां हम लोग राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मिलकर प्रदेश के अंदर आम लोगों के बेहतरीन जीवन हेतु आगामी प्रयास की रणनीति बनाएंगे। कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग धर्म समुदाय के लोगों की बात करती है।
वही सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि किसान सभा के नेतृत्व में देश के अंदर किसानों ने संघर्ष कर तीनों किसान विरोधी कृषि कानून को वापस करवाया है। मिथिला को भी बाढ़-सुखाड़ के दंश से मुक्ति दिलवाने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा व सीपीआई संकल्पित है। क्षेत्र के आम किसानों को सीपीआई व किसान सभा से जुड़कर अपने संघर्षों को तेज करना होगा।
मौके पर चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी अपने सम्मेलनों के कड़ी में समाज के किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, अल्पसंख्यक, महिला, दलित-महादलित आदि को पार्टी से जोड़कर पार्टी को और संघर्षशील बना रही है। पार्टी से सभी को जुड़कर देश की बेहतरी और समाज की बेहतरी के हित में काम करना चाहिए।
मौके पर 21 सदस्यीय अंचल परिषद् का गठन किया गया। वहीं जिला सम्मेलन हेतु 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का चयन किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal