विवो के छात्र छात्राओं ने दिया शहर के 2 स्वास्थ्य शिविर कैंप में योगदान
दरभंगा:- वीवो हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट, दरभंगा के छात्र छात्राओं के द्वारा ऑप्टिमम इंटरनेशनल स्कूल व ग्लोबल हेल्थकेयर डायबिटिक सेंटर में लगाए गए शिविर कैंप में योगदान दिया।
ऑप्टिमम इंटरनेशनल स्कूल में आदिल मेराज, शिवानी राय, मोहम्मद सुफियान, सईद सोहेल खां एवं ग्लोबल हेल्थकेयर डायबिटिक सेंटर में साकिब निहाल खान, आसिफ इकबाल एवं मोहम्मद हममाद ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुऐ लोगों को जांच कराने में मदद किया। मरीजों का ब्लड प्रेशर चेक करना, पूरजा बनवा कर सभी डॉक्टरों के पास मरीजों को ले जाना एवं उनकी पूरी सहायता करने में विवो के छात्र छात्राओं ने पूरी मुस्तैदी एवं जिम्मेदारी से काम किया। इस अवसर पर डॉ नवीन कुमार निर्देशक ग्लोबल हेल्थ केयर डायबिटिक सेंटर सेंटर ने विवो के छात्र छात्राओं के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं आज तक विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट का नाम सुनता था परंतु आज बच्चों की जानकारी एवं सीखने की जिज्ञासा को देख कर अति प्रसन्नता हो रही है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा चिकित्सा के संसार में नाम रोशन करेंगे। वहीं दूसरी ओर ऑप्टिमम इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कयू एम आर रहमान फ़ैज़ ने कहा कि मेडिकल कैंप में अच्छी संख्या में लोगों ने आकर अपना चेकअप कराया जिसमें विवो के छात्र-छात्राओं ने यहां आए हुए मरीजों का ब्लड प्रेशर चेक किया। इन बच्चों के सहयोग ने मुझे यह कहने पर पूर्ण मजबूर किया के डॉक्टर अहमद नसीम आरजू चेयरमैन मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली एवं अहमद रशीद सेंटर हेड विवो हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट दरभंगा के नेतृत्व में चलने वाला यह पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट काफी तरक्की करेगा। इस दोनों चिकित्सा शिविर में छात्र-छात्राओं की निगरानी शाहिद अतहर फ्रेंचाइज पार्टनर विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा ने किया।