बिहार बंद के समर्थन में छात्र संगठन एआइएसएफ उतरा सड़को
पर
वामपंथी छात्र संगठनों ने बंद कराया विवि वामपंथी छात्र संगठनों और पार्टी के राज्यव्यापी आवाह्न पर सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में बिहार बंद को सफल बनाने के लिए दरभंगा में भी ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के छात्रों ने सड़क पर उतरा।
कराके के इस ठंड में सुबह-सुबह संगठन के छात्रों का जत्था अजय भवन छात्रावास से सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए दरभंगा जंक्शन पहुचाँ। वहाँ बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोकते हुए म्यूजियम गुमती, स्टेशन रोड, आयकर चौराहा और कॉमरेड भोगेन्द्र झा चौराहा को जामकर घंटो नारेबाज़ी करते रहे। तत्पश्चात छात्र विश्वविद्यालय के तरफ कुच कर गए और दोनो विश्वविद्यालय के प्रसाशनिक भवन को बंद करवाकर घंटो नारेबाजी किए। बंद के दौरान छात्र सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे। वही इस कानून को देश को बाटने वाला कानून बता रहे थे। छात्रो का आरोप था कि मोदी सरकार इस कानून के जरिए देश में गंगा-जमूनी तहजीब को तार-तार कर दंगा करवाना चाहती हैं। साथ ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सहित अन्य जगहों के छात्रों पर हुई पुलिसिया दमन की छात्रों ने निन्दा किया। बंद का नेतृत्व संगठन के विवि सचिव मृत्युंजय मृणाल, जिला अध्यक्ष शशिरंजन सिंह कर रहे थे। मौके पर छात्र नेता अवनीश कुमार, प्रसनजीत प्रभाकर, मो० शद्दाब तमन्ने, रंजन यादव, प्रशांत कुमार, अजीम, चाणक्य यादव, दानीश, सत्यम ठाकुर, इंतकाब, विक्रम यादव, अम्बर, उमर आदि दर्जनों उपस्थित थे।
शरद कुमार सिंह