Breaking News

भूमि विवाद को लेकर डीएम ने की बैठक

भूमि विवाद को लेकर डीएम ने की बैठक

दरभंगा – जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में भूमि-विवाद की सुनवाई एवं निदान को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बनाए गए भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से संबंधित सभी मामले को अपलोड करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि-विवाद की सुनवाई व निष्पादन के समय यह ध्यान रखने की जरूरत है कि न्याय किस पक्षकार के साथ है, कानून की दृष्टि में किस पर कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मात्र चार थाना द्वारा अच्छा काम किया गया है जिसमें मनीगाछी, केवटी, बिरौल एवं बहेड़ी है, जबकि दूसरी तरफ कमतौल, लहेरियासराय, नगर थाना, मोरो एवं विशनपुर का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित थाना को इसमें प्रगति लाने को कहा गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अधिक से अधिक भूमि-विवाद के मामले का भौतिक सत्यापन के पश्चात मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया तथा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अगले एक सप्ताह में कम से कम 10 भूमि-विवाद की मामले की प्रविष्टि भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करने एवं मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि उत्पाद एवं मद्य निषेध अभियान में शराब की विनष्टीकरण हेतु प्रस्ताव प्राप्त नहीं हो रहा है।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि शत-प्रतिशत विनष्टीकरण हेतु प्रस्ताव भेजा जाए तथा जप्त वाहनों के राज्यसात करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता राजस्व-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, विशेष लोक अभियोजक उत्पाद, दरभंगा संजय कुमार सिंह एवं अन्य संबधित पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर/बिरौल, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ऑनलाईन जुड़े हुए थे।

 

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …