वेतन भुगतान में देरी से कर्मियों में रोष, प्रक्षेत्रीय मंत्री ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
करीब 20 दिन पहले राज्य सरकार द्वारा वेतन एवं पेंशन मद में राशि विमुक्त किए जाने के बावजूद भी अद्यतन माह नवंबर के वेतन एवं पेंशन का भुगतान नहीं होने से विश्वविद्यालय के कर्मियों में काफी रोष है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बृहस्पतिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह को इस बाबत सूचित करते हुए माह नवंबर के वेतन व पेंशन का अविलंब भुगतान करने का अनुरोध किया है। कुलपति को प्रेषित ज्ञापन में प्रक्षेत्रीय मंत्री ने विगत 11 नवंबर को कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ हुए समझौता पत्र को संलग्न करते हुए सभी मांगों का अविलंब क्रियान्वयन करने के साथ ही माह नवंबर के वेतन का भुगतान सातवें पुनरीक्षित वेतनमान में अविलंब करने का अनुरोध किया है।
उधर, महासंघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा सातवें वेतनमान में शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं पेंशन धारकों का ब्योरा अबतक नहीं सौंपी जाने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह कितना हैरतअंगेज है कि जिन शिक्षकों एवं कर्मियों की बदौलत विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में राज्य स्तर पर अव्वल होने का दंभ भरता है, वह राज्य सरकार से बार-बार फटकार मिलने के बाद भी अपने शिक्षकों एवं कर्मियों के हितों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मियों के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा टालमटोल का रवैया अपनाए जाने पर भी घोर आपत्ति जताई है।