Breaking News

 सी एम कॉलेज के कर्पूरी-ललित भवन में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत समारोह ‘आगाज़-ए-फ्रेशर कार्यक्रम’ आयोजित किया गया।

आगाज ए फ्रेशर कार्यक्रम में बीसीए के छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी से निखरती है आंतरिक प्रतिभा- डॉ मुश्ताक
सी एम कॉलेज के कर्पूरी-ललित भवन में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत समारोह ‘आगाज़-ए-फ्रेशर कार्यक्रम’ आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए अपनी प्रतिभा को फलक पर स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्रों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं जो किसी भी शिक्षण संस्थानों के लिए सुखद और शुभ संदेश है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्रों की आंतरिक प्रतिभा में निखार आता है।

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

यह कार्यक्रम छात्रों के स्वर्णिम पल के रूप में हमेशा यादगार रहेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना-नृत्य से करते हुए छात्रों ने सभी को कार्यक्रम के आगाज से रूबरू कराया।
उसके बाद सभी छात्रों ने अपने सभी गुरुओं को मंच पर सुशोभित कर उनकी गुरु वंदना की,जिससे सभी गुरु भावुक हो गए।इस भावुक पल पर कॉलेज के बीसीए कोऑर्डिनेटर डा अशोक कुमार पोद्दार ने कहा कि बच्चों ने गुरु और शिष्य की प्रचलित परंपरा को जीवंत कर दिया,जो यह साबित करता है कि संस्कार की बुनियाद को बनाने में अभी भी शिक्षण संस्थानों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है।
उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ाते हुए बासुकी ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही साक्षी,प्रगति, सुरुचि ने अपने नृत्य से कार्यक्रम को जीवंत किया।
अपनी कलाओं को बिखेरने में अभिनीत आनंद,अभिषेक कुमार,प्रशांत मिश्रा,शिवम शेखर,सनाया,श्रुति और मानसी ने एक के बाद एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक सांस्कृतिक छटा के समागम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में लीट के प्रायोजक तकरिम फातमा और सेवेंथ हेवेन के प्रायोजक मोहित खंडेलवाल ने छात्रों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कॉलेज के बीसीए डिपार्टमेंट के फेकल्टी मेम्बर के रूप में ई० प्रेरणा श्रीवास्तव,मो० शब्बीर,रवि कुमार के साथ ही प्रो डीपी गुप्ता,प्रो सी एस मिश्रा,डॉ आर एन चौरसिया,डॉ वासुदेव साहू,प्रो ललित शर्मा, प्रो मीनू कुमारी,डॉ रूपेंद्र झा,डॉ संजीत कुमार झा,बिंदेश्वर यादव,सृष्टि चौधरी,स्नेहा कुमारी,नीरज कुमार,प्रतुल कुमार,प्रणव नारायण आदि छात्रों के उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।
भवदीय डॉ अशोक कुमार पोद्दार, कोऑर्डिनेटर, बीसीए,सी एम कॉलेज,दरभंगा

Check Also

• इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन हेतु तैयारी पूरी

🔊 Listen to this   • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण …