Breaking News

जरूरतमंदों को ससमय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये रक्तदान जरूरी: डॉ विनोद कुमार झा – एनसीसी कैडेटों ने सरसोपाही में किया रक्तदान

जरूरतमंदों को ससमय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये रक्तदान जरूरी: डॉ विनोद कुमार झा

– एनसीसी कैडेटों ने सरसोपाही में किया रक्तदान

-स्वैच्छिक समूह, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को रक्तदान के प्रति दिखानी होगी दिलचस्पी

मधुबनी,  स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीसी के 74वें स्थापना दिवस पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेटों के द्वारा सरसोपाही में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वालों की संख्या में कमी आयी है। इससे ब्लड बैंक में विभिन्न समूहों के रक्त की उपलब्धता भी प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए शिविर में एनसीसी कैडेट सहित अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर के दौरान 30 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया

मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें:

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विनोद कुमार झा ने अपील करते हुए कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है । साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है. रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो होती है

उपयोगी साबित हो रहा है ब्लड बैंक का संचालन :

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विनोद कुमार झा ने कहा कि सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का संचालन आम जिलावासियों के लिये लाभकारी साबित हो रहा है। दुर्घटना के गंभीर मामले, जटिल प्रसव, ऑपरेशन सहित अन्य मामलों में समय पर रक्त उपलब्ध होने से मरीजों की जान बचाना संभव हो सका है। खासकर थैलीसिमिया के मरीज जिनके शरीर में खून नहीं बनते हैं उनके लिये जिले में ब्लड बैंक की स्थापना एक वरदान साबित हुई है। फिलहाल जिले में थैलीसीमिया के 19 मरीज हैं। जिन्हें समय पर नि: शुल्क रक्त उपलब्ध करायी जा रही है।

रक्तदाता इन बातों का रखें ख्याल:

•18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं ।
•45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 55 किलोग्राम से ऊपर वजन के लोग 450 मिलीलीटर खून दान कर सकते हैं।
•12.50 ग्राम हेमोग्लोबिन या इससे अधिक होने पर ही रक्तदान संभव है।
•एड्स, उच्च रक्तचाप, अत्यधिक मधुमेह एवं थेलेसीमिया जैसे अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं ।
•रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से कम ना हो।
•खून देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन ना करें।

मौके पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर प्रभाकर केपी, सचिन कुमार पासवान, मनोज कुमार पासवान, किरण कुमारी, प्रमोद कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …