अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा नगर इकाई का गठन सी.एम.विधि महाविद्यालय में

किया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत सुरुआत जिला प्रमुख प्रो. विनोदानंद झा, प्रो. आर. एन. चौरसिया, विभाग संगठन मंत्री हेमन्त मिश्रा, जिला संयोजक सूरज मिश्रा, प्र. का.स.स. मणिकांत ठाकुर, पिंटू भंडारी, सुमित सिंह, नगर छात्रा प्रमुख पूजा झा ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन आभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमित सिंह ने किया।
वही वक्ता के रूप में आभाविप के जिला प्रमुख प्रो. विनोदानंद झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमे छात्र जीवन से राष्ट्र सेवा के लिये प्रेरित करता रहा है, इस इकाई गठन का उद्देश्य संगठन का कार्य विस्तार है, संगठन की उपलब्धि के रूप में लगातार तीन चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विजयी होना है ।
वही इस अवसर पर नगर अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए डॉ. आर. एन. चौरसिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र व समाज हित मे कार्य करने के लिए जानी जाती है, छात्र हित मे कार्य करना व परिसर में सक्रियता ही सही मायने में आभाविप की पहचान है।
वहीं इस अवसर पर आभाविप के विभाग संगठन मंत्री हेमन्त मिश्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य ही व्यक्ति निर्माण करना है, यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ही सोच रही है कि लोग आज छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में मानने लगे है, हमने सर्वप्रथम दुनिया को बताया छात्र कल के नही आज के नागरिक है, साथ ही इस नगर इकाई गठन के पावन अवसर पर हम सभी एकत्र हुए है संगठन में दायित्व से अधिक कार्य मायने रखता है , आप सभी के उज्ज्वल भविष्य का कामना मैं करता हूँ।
वही इस अवसर पर जिला संयोजक सूरज मिश्रा ने कहा कि आभाविप छात्र शक्ति के बल पर दुनिया के सबसे बड़ा संगठन होने का ग़ैरव प्राप्त किया है, आभाविप राष्ट्र के लिए जीना और मरना सिखाता है, जब देश को आवश्यकता होती है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश सेवा में लग जाते यह सेवा की जज्बा कही ओरनाही आभाविप ही सिखाती है।
वहीं नगर छात्रा प्रमुख पूजा कुमारी ने कहा कि आभाविप में ज्ञान, शील ,एकता के मूल मंत्रो के साथ करते हुए न केवल छात्र व समाज हित मे कार्य करने का मौका मिलता है बल्कि स्वयं के व्यक्तित्व विकास का अवसर भी मिलता है।
वहीं कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मणिकांत ठाकुर ने किया।
वहीं इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों को दायित्व प्रदान किया गया, जो इस प्रकार है।
नगर अध्यक्ष डॉ. आर. एन. चौरसिया
नगर उपाध्यक्ष प्रो. ए. के. चौधरी
प्रो. जे. एस. चौधरी, प्रो. मनीष कुमार।
नगर मंत्री ब्रिजमोहन सिंह।
नगर सह मंत्री राकेश साह स्वर्णकार, आशुतोष गौरव, अनूप आनंद, रोहित पांडे, आर्यन सिंह, शुभम कुमार, शुभम शास्त्री, माधव कुमार, केशव कुमार।
कार्यालय मंत्री प्रिंस कुमार।
कार्यालय सह मंत्री वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार।
कोषाध्यक्ष नवनीत रंजन।
सह कोषाध्यक्ष सुमन कुमार सिंघानिया।
जिला एसएफडी प्रमुख श्रीकांत कुमार, सह प्रमुख नटवर झा।
जिला एसएफएस प्रमुख संदीप शांडिल्य, सह प्रमुख अमरजीत कुमार, अनुपम आनंद ।
नगर एसएफडी प्रमुख नरेंद्र कुमार।
नगर एनएसएस प्रमुख सूरज ठाकुर
नगर एनसीसी प्रमुख आशीष कुमार।
नगर कलामंच प्रमुख शुभम कुमार, सह प्रमुख प्रवीण कुमार ,रजनीश कुमार सिंह।
नगर खेलकूद प्रमुख अबोध कुमार, नगर छात्रा प्रमुख अभिलाषा कुमारी, सह प्रमुख ज्योत्स्ना आनंद, प्रिया सिंह, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रीति कुमारी, अमृता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी।
नगर कार्यकारणी सदस्य के रूप में
अतुल चौधरी, रौशन कुमार, उत्सव पराशर , सूर्यकांत सिंह, ब्रजेश्वर कुमार, उमेश कुमार, कुणाल कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, उज्ज्वल आनंद, विकास कुमार झा, मिथलेश कुमार , शिवेंद्र नाथ, अमित कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, गौतम कुमार, शुभाष कुमार, गोपाल कुमार मिश्रा, चंद्रानंद महराज, रुद्रानंद महराज, रौनक राज।
को नगर इकाई गठन में मुख्य रूप से दायित्व दिया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal