दरभंगा सेंट्रल स्कूल कृष्णा बिहार में विज्ञान प्रदर्शनी आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विज्ञान के मॉडल के माध्यम से अपनी
प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन हायाघाट के लोकप्रिय विधायक श्री अमरनाथ गामी, उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इतिहास के विभाग अध्यक्ष प्रभाष चंद्र मिश्रा, प्रोफेसर एल के करण, आर एन खरगा व विद्यालय के प्राचार्य ऐ के कश्यप के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। वहीं विद्यालय के प्रबंधकीय न्यासी डॉ कुमार अरुणोदय ने अपने शुभकामना संदेश को प्रेषित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते और राष्ट्र की नींव उन पर ही टिकी होती है। आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा बच्चे अपने अंतर्मन में पनपने वाली प्रतिभा को विज्ञान के माध्यम से दर्शाते है। वही उद्घाटन करता अमरनाथ गामी ने कहा कि जो कमजोर बच्चे हैं उनको कक्षा के प्रथम बेंच पर बिठाना चाहिए और शिक्षकों को उन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामेश्वर झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं आज विद्यालय में आकर बड़ा अभिभूत हूं जिस प्रकार बच्चों ने विज्ञान के माध्यम से विभिन्न मॉडलों को बनाया और चंद्रयान की उम्मीद को ना टूटने का हौसला बढ़ाया हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अंग्रेजी शिक्षिका डॉक्टर उज्मा निकहत ने कहा कि बच्चे फूल की क्ली है जो अपनी महक पूरे संसार में बिखेर देते हैं। आर एन खरगा ने कहा कि इस उम्र में बच्चों ने बहुत बड़ा काम किया है ।वही एल के करण ने कहा कि बच्चों में हमेशा सृजनशीलता की भावना रहनी चाहिए और आज बच्चों ने यह कर दिखाया। वही प्रभाष चंद्र मिश्रा ने कहा कि मेरा नाता विद्यालय परिवार से बड़ा पुराना है मैं हमेशा आता रहता हूं और आज आकर मैं ज्यादा खुश इसलिए हुँ कि बच्चों ने जिस तरह से इस नन्ही सी उम्र में इतने बड़े-बड़े मॉडलों को बनाया और प्रदर्शित किया वास्तव में यह दर्शाता है कि यहां के बच्चे भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में कुछ बड़ा काम करेंगे । विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान प्रदर्शनी कनिष्ठ वर्ग से अक्षरा को प्रथम गौरी को द्वितीय साहिल कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला ।वरिष्ठ वर्ग से रुद्रांश को प्रथम उज्जवल को द्वितीय और आलोक को तृतीय पुरस्कार मिला। वही आर्ट एंड क्राफ्ट से आदित्य को प्रथम शिवानी को द्वितीय और वैष्णवी को तृतीय पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन छात्र आयुष्मान कश्यप व मुशर्रफ परवेज़ और धन्यवाद ज्ञापन सी के सिंह ने किया ।