अक्षर आंचल योजना अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

अक्षर आंचल योजना अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

दरभंगा,  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति निर्गत करते हुए कहा है कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा में जिले के कार्यरत महादलित एवं अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा को अक्षर आंचल योजना अन्तर्गत 740 शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालीम मरकज के 02 बैचों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यालय में विभागीय दिशा-निर्देश एवं सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं का बल कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) द्वारा किया गया, जिसमें जिले के सभी के.आर.पी. उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर जिला निबंधन-सह- परामर्श केन्द्र के जिला प्रबंधक द्वारा सभी शिक्षा स्वयं सेवकों को अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़कर लाभ लेने हेतु जागृत करने तथा उन्हें जिला निबंधन परामर्श केन्द्र भेजने का निर्देश दिया गया।

 

Check Also

पटना • याद किए गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मेजर ध्यानचंद और खुदीराम बोस ।                  

🔊 Listen to this   याद किए गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, …