दरभंगा में अमन पसंद आवम द्वारा एक विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला गया प्रतिरोध मार्च क़िलाघाट नाका नम्बर 5 दारू भट्टी चौक हाजमा चौराहा होते हुए लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान के
नजदीक धरनागाह मैदान में विशाल जन सभा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी(लोक.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए उनके साथ मौके पर उपस्थित थे दरभंगा जिला मुहर्रम कमिटी के जनरल सेक्रेटरी रुस्तम कुरेशी,पूर्व पार्षद सह पार्षद पति नाफिसुल हक़ रिंकू,पूर्व पार्षद अमानतुल्लाह उर्फ अल्लन खान,बेदारी करवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़रे आलम,जाप के नगर अध्यक्ष खलिकुक्जमा उर्फ पप्पू,जाप की नेत्री विभा देवी,कम्युनिस्ट पार्टी के नियाज अहमद,पप्पू खान,चन्द्रकान्त सिंह यादव,पुतुन विहारी,इक़बाल हसन रिशु,जमाल हसन,नॉशाद अहमद,राजा खान,पिंटू खान ,जितेंद्र यादव,दीपक झा,साई कुमार निरुपम,प्रकाश सिंह,विक्की काशिफ़,मो.दिलशाद,अब्दुल्लाह हासमी के साथ लाखों लोग विरोध सभा मे उपस्थित थे पूर्व सांसद पप्पू यादव विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश की अर्थव्यवस्था रसातल में है, तब देश विरोधी कानून लाकर पूरे देश को हिंसा के हवाले करने का क्या मतलब है जब किसी के खून में फर्क नही है तो देश मे किसको निकालने की बात हो रही है जब माँ और मौसी में कोई फर्क नही हो सकता है तो फिर हिन्दू-मुसलमान कैसा फर्क है युवा रोजगार मांग रहे है तो उसको एन.आर.सी और सी.ए.ए में उलझाया जा रहा है देश को गर्वमानित करने वाले विश्विद्यालय जहाँ से नॉवेल पुरस्कार विजेता निकलते है उस विश्विद्यालय के छात्र-छात्राओं को टारगेट किया जा रहा है मोदी सरकार देश को बांटने का काम करती है और आगे उन्होंने कहा कि कोई दूसरा जिन्ना जन्म न लें देश के भविष्य छात्र – नौजवान और बच्चे हैं। लेकिन जामिया में क्या हुआ। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस से लाठियां चलवाई।उनहाने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी लोकसभा और राज्यसभा में तो एन.आर.सी और सी.ए.ए का सपोर्ट किए लेकिन बिहार में भाषण दे रहे कि लागू नही करेंगे सुन लीजिए नीतीश कुमार जी पप्पू यादव को रहते कोई भी आम-आदमी दस्ताबेज जमा नही करेगा और उन्होंने बिहार वासियों से भी अपील किया कि आप एक भी दस्तावेज एन.आर.सी के लिए नही देंगे|