दरभंगा कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय दरभंगा परिसर में बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह का अभिनंदन
कुंवर सिंह महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह के नेतृत्व में किया गया। बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह ने देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह आदम कद मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मिथिला के धरती पर बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा एवं उनके नाम पर पूरे देश में प्रथम संस्था की स्थापना गौरव की बात है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह ने कहा शाहाबाद जिला और मिथिला के बीच में गुरु शिष्य का संबंध रहा है बाबू कुंवर सिंह के गुरु मिथिला के ही पंडित भिखिया दत्त झा थे। जब 1857 में अंग्रेजों से बाबू कुंवर सिंह की लड़ाई छिड़ी तो कोई राजा रजवाड़ा उनको साथ नहीं दिया था, उनके गुरु पंडित भिखिया दत्त झा के प्रेरणा और उनके दिए गए मनोबल से ही अंग्रेजों को छक्के छुड़ाए। मिथिला ऋषि-मुनियों और गुरु का स्थल है। मुझे भी मिथिला के गुरु के सहयोग से ही राजनीतिक और समाजिक कार्यों में सफलता मिल रहा है,
आगे भी अपने गुरु के सहयोग से ही सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों को पूरा करूंगा ।
डॉ सिंह ने कहा राजकीय कार्यक्रम कुंवर सिंह विजयोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाता है। मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य सरकार द्वारा आयोजित कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम सर्किट में कुंवर सिंह महाविद्यालय दरभंगा और उनके गुरु पंडित भिखिया दत्त झा आश्रम भी जोड़ने के लिए आग्रह करूंगा। कुंवर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक डॉ बी एन सिन्हा के प्रति श्रद्धांजलि एवं आभार प्रकट करते हुए कहा डॉक्टर बी एन सिन्हा का कृतित्व सदा याद रखा जाएगा।
प्रधानाचार्य मोहम्मद रहमतुल्ला ने स्वागत करते हुए कहा प्रदेश अध्यक्षडॉ कन्हैया सिंह के कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर में आने से शाहाबाद और मिथिला के का संबंध और भी अटूट हो जाएगा। इस महाविद्यालय के कुंवर सिंह सर्किट मेजुड़ने से महाविद्यालय का ही नहीं मिथिला का भी विकास होगा।
बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा प्रत्येक जिला में जल जीवन हरियाली और शिक्षक सम्मान समारोह के साथ दलितों और वंचितों प्रतिभावान छात्रों के लिए मुक्त कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
दलित छात्रावास के हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट डॉ कामेश्वर पासवान एवं अतिथि शिक्षक के अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर बच्चा रजक शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर बाबासाहेब के अंबेडकर की जीवनी को पाठ्यक्रम में लाने एवं उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति को लागू करने के लिए स्मार पत्र दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार में प्रस्ताव रखने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर छात्र जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शंकर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश तिवारी, प्रधान महासचिव प्रमोद सिंह, डॉक्टर संगीता कुमारी अजय कुमार उर्फ गुड्डू सिंह उज्जवल प्रताप सिंह प्रोफेसर सुधीर कुमार वर्मा, इंजीनियर शशिकांत जी ,चंद किशोर कुमार धीरेंद्र चौधरी ,अशोक निषाद, फैज आलम मोहम्मद करीम ,एबी आबिद, सतीश कुमार, कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव, डॉक्टर पी सी साह, डॉ कन्हैया ठाकुर, कर्मचारी संघ के नेता हर्षवर्धन सिंह, विनोद कुमार सिंह सहित कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।