शक्ति स्वरूपा मां जानकी की भूमि सीतामढ़ी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 19वाॅ प्रान्तीय अधिवेशन सम्पन्न
हुआ। इस अधिवेशन में बिहार की 36 महिला शाखाओं ने भाग लिया। सभी शाखाओं को उनके कार्यों के लिए पुरुस्कृत किया गया। इस अधिवेशन में सभी शाखाओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में किए गए जनकल्याण के कार्यों का विस्तृत सचित्र विवरण प्रस्तुत किया गया । प्रांतिय समिति के सदस्यों द्वारा विश्लेषण एवं समीक्षा के आधार पर दरभंगा शाखा को मानवता की सेवा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सवर्श्रेष्ठ शाखा, नीलम पंसारी को श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष,मधु सरावगी को श्रेष्ठ शाखा सचिव सहित कुल 8 पुरस्कार मिले। दरभंगा शाखा के द्वारा समाज कल्याण से संबंधित कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए शाखा को सम्मानित किया गया। प्रादेशिक अध्यक्ष पुष्पा लोहिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में दरभंगा शाखा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । साथ ही दरभंगा शाखा के कार्यो को देखते हुए नीलम पंसारी को प्रान्तीय अंचल उपाध्यक्ष तथा मधु सरावगी को प्रान्तीय समिति प्रमुख ( बाल-विकास ) सञ 2020-22 के लिये बनाया गया। इस अधिवेशन में दरभंगा शाखा की ओर से कोषाध्यक्ष मधु चौधरी अंजू पंसारी,किरण बूबना,चंचल केडिया,पिंकी गुप्ता,नीलम बजाज ,बबिता बोहरा,सुनीता अग्रवाल,उषा बैरोलिया,छवि अग्रवाल ,सुलोचना केडिया सहित अनेक बहनों की भागीदारी रही।