Breaking News

नेपाल के विराटनगर में आयोजित 17 वें अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा 10 सूत्री घोषणा पत्र पारित किए जाने के साथ संपन्न हुआ

विराटनगर में आयोजित 17 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन संपन्न

अगला सम्मेलन वृन्दावन में

101 सदस्यीय कार्य समिति गठित

नेपाल के विराटनगर में आयोजित 17 वें अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा 10 सूत्री घोषणा पत्र पारित किए जाने के साथ संपन्न

रिपोर्ट राजु सिंह

हुआ। नेपाल के उप प्रधान उपेन्द्र यादव को सौंपे गए इस घोषणा पत्र में स्थानीय सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में मैथिली को कामकाजी भाषा घोषित करने, नेपाल सहित भारत के सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मातृभाषा के रूप में मैथिली की पढ़ाई अविलंब शुरू किए जाने, मैथिली भाषा साहित्य एवं धरोहर लिपि मिथिलाक्षर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मैथिली अकादमी का वास्तविक गठन किए जाने से संबंधित घोषणाएं शामिल थी। 18 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का आयोजन अगले साल 22 व 23 दिसंबर को वृन्दावन में आयोजित किए जाने की घोषणा के साथ विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने समारोह में 101 सदस्यीय कार्यकारिणी सूची प्रस्तुत किया। इसे प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। अगले साल वृन्दावन में होने वाले सम्मेलन के लिए सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सी पी ठाकुर को मुख्य संरक्षक बनाया गया है। जबकि दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद, बिहार सरकार के पूर्व काबीना मंत्री डाॅ रामलषण राम ‘रमण’, पं शोभा कांत दास, रामभरोस कापड़ि भ्रमर, विजय चन्द्र झा, विवेकानंद झा, पं कामदेव झा सहित झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राज पलिवार को कार्यसमिति का संरक्षक मनोनीत किया गया। अध्यक्ष के पद पर डॉ महेंद्र नारायण राम के नाम को स्वीकृति मिली जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए पं कमला कांत झा, डॉ बुचरू पासवान, अशोक झा, करूणा झा, प्रेमकांत चौधरी, दीपक कुमार झा, विनोद कुमार झा आदि के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई। महासचिव पद के लिए डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नाम की घोषणा तालियों की गरगराहट के बीच की गई। कार्यकारिणी में वरिष्ठ सचिव के पद पर प्रवीण नारायण चौधरी व राज किशोर झा तथा सचिव पद पर पं विष्णु देव झा विकल, डॉ इन्द्रमोहन झा, प्रो शीतलाम्बर झा, प्रो विजय कांत झा, मदन कुमार यादव, राम कुमार यादव, प्रो अमरेन्द्र झा, आशीष चौधरी, ॠतेश साह पाटली, अशोक झा, मणिभूषण राजू एवं पूनम झा मैथिल के नाम शामिल किए गए। इस समिति में संयुक्त सचिव के पद पर राजेश कुमार यादव ‘चुनमुन’ सहित दिनेश मिश्र, अर्चना झा व राजाराम सिंह राठौड़ के नाम की घोषणा की गई। कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष जीवकांत मिश्र को एक बार फिर से बनाया गया जबकि स्मारिका प्रभारी के रूप में डॉ महेन्द्र नारायण राम को संपादक की कमान सौंपी गई। 18 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के मीडिया संयोजक के रूप में प्रवीण कुमार झा को एकबार फिर से कमान सौंपी गई जबकि प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई को इस कार्य में उनकी सहायता करने का दायित्व सौंपा गया। शोभा यात्रा प्रभारी के रूप में विनोद कुमार झा एवं विजय कांत झा को कमान सौंपी गई है जबकि कवि गोष्ठी प्रभारी डाॅ जयप्रकाश चौधरी जनक को बनाया गया।
विचार गोष्ठी प्रभारी के रूप में करतल ध्वनि से मैथिली सेवी एवं मणि श्रृंखला अंतर्गत ढ़ाई दर्जन पुस्तकों की रचना कर चुके, भारत निर्वाचन आयोग के आइकॉन मणिकांत झा के नाम की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त 17 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को इस कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। अनेक पारंपरिक झांकियों से सजी भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में परम्परा, पर्यटन व विज्ञान पर केन्द्रित प्रदर्शनी जहां लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र बने वहीं, समापन समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …