
सँवरता बचपन अभियान के कार्यालय का उद्घाटन डॉ अंजीत चौधरी के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रभाकर झा , नटराज डांस एकेडमी के मोहित खंडेवाल , एवं संतोष सिंह थे इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रणव राजा ने किया। ईस मौके पर सँवरता बचपन के अध्यक्ष मुकुंद चौधरी ने कहा कि आज जो बच्चे स्कूल में नहीं है उनके प्रति हमसभी जवाबदेह है हमारा उद्देश्य दरभंगा क्षेत्र में स्लम बस्ती में रह रहे हरेक बच्चो को शिक्षा से जोड़ना है बाल मजदूरी बाल , बाल शोषण मुक्त समाज का निर्माण करना है और सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आने वाले दिनों में दरभंगा के हरेक प्रखंड में सँवरता बचपन के केंद्र की स्थापना की जायेगी । वही पुरषोत्तम चौधरी ने कहा किसी भी देश की नींव वहां की बचपन होती है संवरता बचपन एक अभियान है जिसके माध्यम से देश के आने वाले भविष्य को संवरने की योजना है सँवरता बचपन अभियान के सचिव साहिद अहमद ने कहाकहा आज भी आज भी जिसके झुग्गी झोपड़ी के बच्चे आज भी मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं इसके माध्यम से उन बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर मौजूद छात्र नेत्री प्रियंका झा,ऋचा चौधरी , जय प्रकाश साहू ,कुमार सौरभ , प्रेम रंजन चौधरी , आतिश मिश्रा , राहुल साह , विशाल चौधरी , सुमित , अंकुस शेखर , आदित्य रंजन भगत उज्जवल कन्हैया सहित बहुत सारे युवा मौजूद थे।
भवदीय
मुकुन्द कुमार चौधरी
(अध्य्क्ष सँवरता बचपन अभियान)
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal