दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिश्रटोला कार्यालय पर पोस्टर विमोचन किया गया।

आगामी 61वां प्रांतीय अधिवेशन 26 से 29 दिसंबर 2019 एल एस कॉलेज मुजफ्फरपुर में होने जा रहा है।बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिंटू भंडारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक साल की तरह इस बार भी प्रांतीय अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन में दरभंगा से लगभग 150 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। वही पोस्टर विमोचन में विभाग संगठन मंत्री श्री हेमंत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मणिकांत ठाकुर, नगर सह मंत्री राकेश कुमार सोनकर ,चंद्रनंद महाराज, प्रदुमन झा, अमित यादव, यस जूमनानी, अमन कुमार ,संदीप कुमार झा ,रितेश रंजन ,सुमन सिंघानिया ,अमरजीत कुमार, कार्यालय मंत्री प्रिंस कुमार चौधरी, शुभम कुमार, नटवर झा, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, नवनीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal