अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 61 वें प्रांतीय अधिवेशन मुजफ्फरपुर में सम्मलित होने के लिए पूरे दरभंगा जिला से कुल 147 छात्र / छात्रा इस अधिवेशन में सम्मिलित हो रहे हैं।
इस अवसर पर अधिवेशन के जिला नियंत्रक सुमित सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह 61 वां अधिवेशन अपने आप मे गौरवशाली अधिवेशन होने
जा रहा है, अधिवेशन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को न केवल वर्तमान शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत करवाना है बल्कि कार्यकर्ताओं में कुशल नेतृत्व गुणों का विकास भी करना है, साथ ही इस अधिवेशन में पूरे बिहार से छात्र व शिक्षाविद जुटेंगे।
वही आभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मणिकांत ठाकुर ने कहाँ की अधिवेशन का उद्देश्य ही कार्यकर्ताओं में एक नेतृत्वकर्ता का गुणों का निर्माण करना है, अधिवेशन संगठन का एक संगठनात्मक कार्य है जिसके माध्यम से वर्तमान में देश मे घटित हर घटनाक्रम से कार्यकर्ता न केवल अवगत होते है, बल्कि युवा पीढ़ी उसका कैसे निदान करेंगे इनसभी चीजो का यह एक समायोजन है।
इस अधिवेशन मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, नगर मंत्री ब्रिजमोहन सिंह, शुभम कुमार, राकेश साह स्वर्णकार ,केशव झा, आर्यन कुमार, नरेंद्र कुमार, चंद्रनाद महराज, अबोध कुमार, रुद्रानंद महराज, नटवर झा, रुद्रानंद महराज, दीपक कुमार, आशीष कुमार, सुभाष कुमार, रुद्रानंद महराज, दीपक कुमार, संदीप कुमार, रोहित ठाकुर, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार, धीरज कुमार, वरुण कुमार, अमित शुक्ला, विकास कुमार, नितेश यादव, रौनक राज, निखिल कुमार, आशुतोष कुमार, सुजीत कुमार, मनीष ठाकुर, दीपक कुमार, चंदन कुमार, संजीव कुमार, दीपक मिश्रा, रितेश रंजन,शुभम पोद्दार,आलोक कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश्वर पाठक, निशांत कुमार निशु, नवनीत रंजन, बीरेंद्र कुमार, यश जुमनानी, अमन कुमार, अविनाश राय, ब्रजेश कुमार राय, दुर्गेश कुमार, सावन कुमार, प्रीति कुमारी, ज्योत्स्ना आनन्द, प्रिया सिंह, पूजा कुमारी, श्वेता सिंह, राखी कुमारी, हर्षिता कुमारी, अमृता कुमारी, मनीषा कुमारी, सहित दर्जनों अन्य छात्र / छात्रा इस अधिवेशन में भाग लेने दरभंगा से प्रस्थान किये हैं।
दरभंगा news24live
संवाददाता अजित कुमार सिंह