जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत सूबे बिहार में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा की संख्या में किये जा रहें वृक्षारोपण कार्यक्रम
के अन्तर्गत आज युवा जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा वीरपुर प्रखंड अन्तर्गत पानापुर ग्राम एक बैठक आयोजित कर सैकड़ो ग्रामीणो के बीच पेड वितरित करते हुए गाँव मे वृक्षारोपण भी की गई । कार्यक्रम में वीरपुर प्रखंड अन्तर्गत आनें वाले पंचायत के पुरूष एवं महिलाओं ने भी भाग लिया । बैठक में मुख्य रूप से युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, जिला सचिव नीतीश कुमार , वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष राम कुमार, विक्रम कुमार, गुड्डू कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यकित मौजूद थे । बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू के वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने कि । वहां मौजूद जिला अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि जलजीवन हरियाली योजना के अन्तर्गत पूरे जिले में 10 हजार से अधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य सभी युवा जद यू के साथियों को प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा जी के द्वारा निर्देशित किया गया । इसको लेकर जिला कार्यकारणी एवं प्रखंड कार्यकारिणी की टीम के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी प्रखंडों में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है एवं आगामी 19 जनवरी 2020 को सूबे बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर जागरूक किया जा रहा है । बरौनी प्रखंड के रामपुर बहुवारा ग्राम से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। वहां मौजूद जिला सचिव नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बिहार में चहुमुखी विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है । जिस तरह से दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ रहा है उस पर अविलंब रोकथाम के लिए एवं उससे निजात दिलाने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है । राज्य सरकार इस अभियान पर 24 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रही हैं । इस मुहिम को पूरी तरह से धरातल पर उतारने को लेकर युवा जदयू के कार्यकर्ता पूरी तरह से संकलपीत है । वहां मौजूद प्रखंड उपाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि आज के बैठक के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का काम किया गया । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पानापुर ग्राम के मो नूर आलम, मो शाहनवाज, मो दाउद,मो अशरफ, शम्भू सिंह, चंदन शर्मा,शान्तनु कुमार, सुनिता देवी,विक्रम कुमार, चंदन कुमार, रीना देवी, शवेता देवी, शोभा देवि, मुखीया देवी सहित सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों के बीच पेड वितरित किया गया । वहां पर मौजूद सभी वयकित एवं महिलाओं ने पेड़ को अपने अपने घर पर लगाने एवं इसे सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया गया । सभा का धन्यवाद ज्ञापन गुड्डू कुमार ने किया ।
दरभंगा news24live
संवाददाता अजित कुमार सिंह