Breaking News

9 दिसम्बर को वार्ड 21, दरभंगा से 2 ज्योतिर्लिंग सहित 10 तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुए सैकड़ों तीर्थ यात्री 17 दिन बाद शुक्रवार को दरभंगा लौटे, जहां इनके परिजनों ने दरभंगा स्टेशन पर माला पहना, फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।
वार्ड के दर्जनों मुस्लिम सदस्यों ने भी लौटे तीर्थ यात्रियों को फूल, माला देकर और चाय पिला स्वागत कर यात्रा पूर्ण की बधाई दी।
तीर्थयात्री इस क्रम में शिरडी साईं, पुट्टापर्थी साईं, पद्मास्वामी विष्णु मंदिर, कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी ,जगरनाथपुरी, रामेश्वरम एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग गए। कुल पाँच राज्यों के 10 तीर्थस्थलों के दर्शन करने में 11 ट्रेन से 7200 किलोमीटर, बस से 6 जगहों पर 800 किलोमीटर की यात्रा कुल 205 लोगों ने पूर्ण की। इसके उपरांत 27 दिसंबर को 12 बजे दिन में तीर्थयात्री पुरी एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचें, जहां पूरा स्टेशन जयघोष से गूंज उठा। पार्षद मधुबाला सिन्हा के नेतृत्व में यह दल छठे वर्ष तीर्थाटन पर गया। दरभंगा पर्यटन संस्थान के बैनर अंतर्गत 2014 से शुरुआत इस अभियान में हर वर्ष अलग-अलग ज़ियारत एवं तीर्थाटन के लिए लोग जाते हैं, जिसमे बुजुर्गों एवं महिलाओं की संख्या अधिक होती है। इस बार की यात्रा में 104 महिला एवं 101 पुरुष तीर्थयात्री थे। सभी तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य, सफाई के प्रति जागरूक किया गया था, जिसका अधिकतर लोग पालन कर रहे थे।डस्टबीन के साथ चल रहे दल के सदस्य जगह छोड़ने से पूर्व सफाई कर ही आगे बढ़ते थे। कई स्टेशन पर रेल अधिकारियों ने भी इस कार्य की सराहना की। रेल आरक्षण से लेकर ट्रेन में तीर्थयात्रियों के बैठने, उतरने में भी रेलकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों ने कई जगह मदद किया। दल में चिकत्सीय व्यवस्था भी साथ था। जगह जगह भजन कीर्तन भी किया जाता रहा। ट्रेन में भी कई जगह भजन कीर्तन होता रहा।प्रसिद्ध आरतीकर्ता आशुतोष ने शिरडी साईं, तिरूपति और जगरनाथपुरी में अंगुली पर थाली से आरती कर लोगों का मन मोह लिया, जो दल के साथ चल रहे थे।
इससे पूर्व 12 नवंबर से 24 नवंबर तक वार्ड के मुस्लिम सदस्यों का दल, अकबरपुर, देवा शरीफ,अमरोहा, आगरा, फतेहपुर सिकड़ी, हज़रत निज़ामुद्दीन, मेहरौली, अजमेर का ज़ियारत कर वापसी की है।
यात्रा के क्रम में कई लोगों ने अपने स्तर से यथासंभव चाय पानी, भोजन, आवासन इत्यादि में मदद की, जिनमे विधायक अमरनाथ गामी, जबलपुर में आयकर अधिकारी अविनाश कुमार, आंध्र प्रदेश सी आर पी एफ के आई जी एम आर नायक (तत्कालीन एस एस पी, दरभंगा) विजयवाड़ा रेंज, सी आर पी एफ कमांडेंट प्रसन्न कुमार, अवर निरीक्षक लक्ष्मन स्वामी , पवन डमडम राजू, राघवजी ,इत्यादि प्रमुख थे।
दरभंगा पर्यटन संस्थान ने इस यात्रा में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करनेवाले ,इन्हें विदा करनेवालों से लेकर स्वागत करनेवाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …