देश के पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली जी का जयंती समारोह मिर्जापुर स्थित गौशाला परिसर मे भाजपा जिला दरभंगा द्वारा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षता मे आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अरूण जेटली जी के चित्र पर पुष्टि चढ़ाकर श्रधासुमन अर्पित किया।
अरुण जेटली जी के जयंती समारोह मे उन्हे श्रधांजली अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा की स्वर्गीय अरुण जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था।अपने अद्वितीय अनुभव और विरले क्षमता से अरुण जी ने संगठन और सरकार में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया। एक प्रखर वक्ता और समर्पित कार्यकर्ता अरुण जी ने देश के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और राज्य सभा में नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को पूरी कुशलता से निभाया।मोदी सरकार के 2014-19 के कार्यकाल के दौरान देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और मोदी जी की गरीब कल्याण की परिकल्पनाओं को जमीन पर उतारा और हिन्दुस्तान को विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा की काले धन पर कार्यवाही की बात हो, एक देश-एक कर ‘जीएसटी’ के स्वप्न को साकार करने की बात हो, विमुद्रीकरण की बात हो या आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात, उनके हर निर्णय में देश और देश की जनता का कल्याण निहित था। देश उन्हें उनके अत्यंत सरल एवं संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा।उन्होंने कहा की अरुण जेटली सकारात्मक राजनीति के लिए सदा याद किये जाएंगें।सक्रिय राजनीति मे बहुत कम ऐसे लोग होते है जो छात्र जीवन से ही जीवन पर्यन्त लोगों के बीच रहकर लोकप्रियता को प्राप्त करते है।
इस कार्यक्रम का संचालन दरभंगा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुणझुणवाला ने किया।
जयंती समारोह मे डाँ निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरि सहनी,डाँ मुरारी मोहन झ,ज्योति कृष्ण झा लवली,आदित्य नारायण चौधरी मन्ना,राजू तिवारी,मुकुन्द चौधरी,मीना झा,राजेश रंजन,भरत सहनी,मनीष खट्टीक,निशांत झा,रंजीत चौधरी,गणेश महथा,संतोष पासवान,संजय महतो,जीतेंद्र ठाकुर,धर्मशीला गुप्ता,संगीता साह,संजीव गुप्ता,अविनाश पप्पु,आशुतोष झा,अनिल सिन्हा,राजकुमार सहनी,कामोद राय,रंजीत पासवान,ललित कानंसकार,अजय झा,भवेश दास,कृष्ण कुमार अग्रवाल, विपिन राय,रंधीर दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुकुन्द चौधरी,निवर्तमान जिला मिडिया प्रभारी,भाजपा
संवाददाता — अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live