प्रधानाचार्य व कर्नल ने एनसीसी कैंप का किया निरीक्षण
एनसीसी के छात्र भविष्य के राष्ट्ररक्षक व समाजसेवी -डा मुश्ताक
कैडेट्स सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाया जागरूकता अभियान
सी एम कॉलेज,दरभंगा में 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा के तत्वावधान में चल रहे एनसीसी कैडेट्स के आवासीय प्रशिक्षण कैंप के पांचवें दिन आज प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद तथा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी के कारला ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।प्रधानाचार्य ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि इस कराके की ठंढ में भी 400 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी सक्रिय भागीदारी दे रहे हैं।ये कल के राष्ट्र रक्षक तथा समाज सेवक बनेंगे।शिविर में काफी संख्या में छात्राओं का भाग लेना भी प्रसन्नता की बात है।आज छात्रों को मुख्य रूप से पैरेड तथा राईफल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
कर्नल कारला ने कैडेट्स को सङक सुरक्षा जागरूकता हेतु शहर के विभिन्न स्थानों के लिये रवाना किया।दल का नेतृत्व कम्युनिटी ट्रेफिक पुलिस के जिला संयोजक मो.चुन्नू तथा सीटीओ डा शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में डा आर एन चौरसिया,डा संजीत कुमार झा तथा बिपीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
संवाददाता – अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live