दरभंगा में हुआ मुंबई से प्रकाशित मैथिली दर्पण पत्रिका का लोकार्पण
इस अवसर पर मैथिली रत्न से डॉ श्रीशंकर झा हुए सम्मानित
दरभंगा! मिथिला और मैथिली के प्रति अपने मन में दबी आकांक्षाओं के कारण ही विगत 7 वर्षों से मैथिली दर्पण पत्रिका का

प्रकाशन करता रहा हूं इस पत्रिका प्रकाशन के लिए हम उसी प्रकार सजग और सचेत रहते हैं जिस प्रकार अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा करने के प्रति सजग और सचेत रहते हैं!फिर भी गैर मैथिली भाषी प्रदेश महाराष्ट्र से प्रकाशित होने के कारण पत्रिका में कई प्रकार की त्रुटियां रह जाती है! जिससे मैं भी वाकिब हूं और मैं यहां पर उपस्थित सभी विद्वान से निवेदन करता हूं कि वे लोग इस पत्रिका को अपनी देखरेख में प्रकाशित करवाने की प्रयास करें ताकि श्रोताओं के सामने अच्छी संदेश जा सके! उक्त बातें शनिवार को अखिल भारतीय मैथिली साहित्य परिषद में मुंबई से प्रकाशित मैथिली दर्पण पत्रिका लोकार्पण समारोह के अवसर पर पत्रिका के प्रकाशक समाजसेवी दीपक कुमार झा ने कही! उन्होंने कहा कि अगर आप लोग हमें सहयोग करें तो इस पत्रिका को मैं मासिक स्तर पर भी प्रकाशित करवाने का प्रयास करूंगा!वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भीमनाथ झा की अध्यक्षता एवं श्रीचंद्रेश की संचालन में आयोजित कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो उदयशंकर मिश्र में मैथिली आंदोलन के लिए पत्र-पत्रिकाओं की आवश्यकता के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि एक शब्द में अगर कहा जाए तो मैथिली आंदोलन को गति नहीं मिलने का मुख्य उद्देश्य है मैथिली भाषा को अपना दैनिक अखबार ना होना! इस अवसर पर उन्होंने स्वदेश मिथिला आवाज मिथिला संदेश जैसे पत्र-पत्रिकाओं का चर्चा करते हुए उपस्थित श्रोताओं को कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया!वहीं कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में अपने संबोधन के क्रम में डॉ फूल चंद्र मिश्र रमन ने कहा कि पत्र-पत्रिका प्रकाशन एवं संपादन करने वाले लोगों को अशुद्धियों पर ध्यान रखना चाहिए!कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त महाविद्यालय शिक्षक डॉ श्रीशंकर झा को मैथिली रत्न उपाधि से सम्मानित किया गया!इस अवसर पर डॉ टुनटुन झा अचल प्रधानाचार्य डॉ विद्या नाथ झा स्वर्णिम किरण झा मुन्नी मधु राम कुमार झा हरिश्चंद्र हरित डॉ योगानंद झा दुर्गा नंद ठाकुर चंद्र मोहन झा पड़वा अखिलेश कुमार झा समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए!
अध्यक्ष डा भीमनाथ झा ने कहा कि 1905 से लेकर आज तक लगभग 115 वर्षों से मैथिली पत्रिका सदा निरा की तरह प्रबाहित है जो इसकी ताकत है।
प्रो श्रीउदय शंकर मिश्र
संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live
व्हाट्सएप 9097031527
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal