*बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर महादलित टोला में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन*
बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण जैसी बुराइयों से बचाव हेतु कैंडल जलाकर लोगों को जागरूक करने का लिया गया संकल्प
सीतामढ़ी: बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के पूर्व संध्या पर बथनाहा प्रखंड के रुपौली गांव स्थित महादलित टोला में बाल विवाह, बाल यौन शोषण व बाल तस्करी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक कर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बाल यौन शोषण, बाल विवाह, व बाल तस्करी से होने वाले दुष्प्रभाव एवं सुरक्षा हेतु विस्तृत रूप से बताया गया. साथ ही बेटियों के शिक्षा और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया . इस अवसर पर सभी ने मिलकर बेटियों के शिक्षा और सुरक्षा का संकल्प कैंडल जलाकर लिया. कार्यक्रम में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, टोला सेवक रामनारायण सदा, चंदन गौतम, शिवजी बैठा, रंजय कुमार, कुंदन सदा, विजय सिंह, रघुनंदन माझी सहित बाल समिति , छात्र-छात्राएं, महिलाएं, एवं सौ से अधिक की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.