Breaking News

मानव श्रृंखला जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

समाहरणालय, दरभंगा
(जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय)

मानव श्रृंखला जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

दरभंगा:- जिलाधिकारी दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. एवं उप विकास आयुक्त डाॅ. कारी प्रसाद महतो, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा द्वारा आज समाहरणालय परिसर से जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु मल्टीमीडिया प्रचार वाहन एवं कला जत्था वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह टीम संपूर्ण जिला क्षेत्र में भ्रमण करके जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के संदर्भ में दिनांक 19.01.2020 को आयोजित राज्य व्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण में भाग लेने के लिये आम लागों को प्रेरित करेगी। इस मल्टी मीडिया प्रचार वाहन से एल.ई.डी. स्क्रीन पर जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय से संबंधित आॅडियो/ वीडियों डाॅक्यूमेंटी फिल्म दिखाई जा रही हैं । इस वाहन के साथ कला जत्था की टीम भी संबद्ध है जिनके द्वारा फिल्म प्रदर्शन के बीच बीच में गीत संगीत के माध्यम से जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान हेतु सरकार के संदेश को प्रसारित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला में निर्धारित 468 कि.मी. लंबी मानव श्रृंखला के निर्माण को सफल बनाने हेतु जिला के सभी वासियों से अपील किया है।
इस मल्टी मीडिया प्रचार वाहन एवं कला जत्था की टीम के द्वारा आज बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत गंगदह शिवराम, मिठुनियाॅ, बहेड़ी पूर्वी पंचायतों में प्रचार प्रसार किया गया। इसके अलावा कला जत्था की तीन अलग अलग टीमों द्वारा भी जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय पर नुक्क्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। यह जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जायेगा।
2. ठंढ से बचाव हेतु 99 जगहों पर अलाव जलाया गया।
दरभंगा: इन दिनों संपूर्ण दरभंगा जिला में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है। ठंढ से बचाव हेतु जिले में जगह जगह अलाव जलाया जा रहा है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा पुष्पेश कुमार द्वारा बताया गया है कि शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु दरभंगा जिला में आज कुल 99 सार्वजनिक जगहों पर लकड़ी का अलाव जलाया गया। इसमें नगर निगम क्षेत्र में कुल 9, सदर अंचल में 6, बहादुरपुर अंचल में 3, हायाघाट में 4, हनुमाननगर में 3, बहेड़ी में 2, सिंहवाड़ा अंचल में 5, जाले अंचल में 4, केवटी में 4, मनीगाछी में 11, तारडीह में 8, बेनीपुर में 11, अलीनगर में 4, बिरौल में 5, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम में 4-4, के स्थान में 5 एवं के. स्थान पूर्वी में 3 जगहों पर अलाव जलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी द्वारा निदेष दिया गया है कि जबतक मौसम सामान्य नहीं हो जाता है तबतक अलाव जलाये जायेंगे।

संवाददाता अजित कुमार सिंह

व्हाट्सएप 9097031527

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …