इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए वीक्षकों का हुआ रेंडमाइजेशन
01 फरवरी से 11 फरवरी तक दरभंगा के 62 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए कुल 4797 वीक्षकों का रेंडमाइजेशन कर की गई प्रतिनियुक्ति
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा, राजीव रौशन के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी की उपस्थिति में सभी 62 परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया।
सदर अनुमंडल के 52 परीक्षा केंद्रों के लिए 2113 पुरुष वीक्षक एवं 1520 महिला वीक्षक स्कूल 3633 वीक्षकों की प्रतिनियुक्त किए गए।
वही बेनीपुर अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों के लिए 376 पुरुष वीक्षक एवं 180 महिला वीक्षक की कुल 556 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई।
बिरौल अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों के लिए 452 पुरुष वीक्षक एवं 156 महिला वीक्षक कुल 608 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई।
इस प्रकार दरभंगा जिला के 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 2941 पुरुष वीक्षक एवं 1856 महिला वीक्षक के साथ कुल 4797 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई।