टीबी मरीजों की खोज को लेकर सब नेशनल सर्टिफिकेट सर्वे ट्रेनिंग का आयोजन
-जिले के 10 प्रखंडों में होगा सर्वे
-वालंटियर हाउस टू हाउस जाकर करेंगे सर्वे और उनका डाटा पोर्टल पर करेंगे अपलोड
समस्तीपुर, । जिले में सब नेशनल सर्टिफिकेट सर्वे का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बनारस स्टेट कैंपस में किया गया। इसका उद्देश्य जिले के 10 चयनित प्रखंडों के ग्रामों में जाकर उनका सर्वे कर तथा घर घर जाकर टीबी से ग्रसित मरीजों को खोजना और उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड करना है। डब्ल्यूएचओ के कंसलटेंट डॉ.राजीव कुमार ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देते वक्त पोर्टल की जानकारी एवं उनकी बारीकियों से अवगत करवाया। सर्वे मोहीउद्दीननगर,पूसा,हसनपुर, कल्याणपुर,विधापतिनागर, बिभूतिपुर,ताजपुर, पटोरी, खानपुर एवं रोसड़ा प्रखंडों के चिह्नित ग्रामों में किया जाना है। यह सर्वे फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होना है।
स्वस्थ होने के लिए छह माह दवा का कोर्स पूरा करना जरूरी:
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि टीबी मरीजों को छह माह तक दवा खाना बेहद जरूरी है। चिकित्सक के बताये अनुसार पूरा इलाज कराएं, दवा को बीच में छोड़ने की भूल न करें। ऐसा करने से आपकी बीमारी बढ़ सकती है। मरीज को एमडीआर टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला यक्ष्मा केंद्र समेत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में जांच से लेकर दवा तक नि:शुल्क उपलब्ध है। बेवजह बाहर के अस्पताल का चक्कर न लगाएं।
टीबी के लक्षण:
-दो हफ़्ते या अधिक समय तक खांसी आना; पहले सूखी खांसी तथा बाद में बलगम के साथ खून का आना
-रात में पसीना आना; चाहे मौसम ठंड का क्यों न हो
-लगातार बुखार रहना
-थकावट होना और सांस लेने में परेशानी होना
-वजन घटना
बचाव के उपाय:
जांच के बाद टीबी रोग की पुष्टि होने पर दवा का पूरा कोर्स लें।
मास्क पहनें तथा खांसने या छींकने पर मुंह को पेपर नैपकीन से कवर करें।
मरीज किसी एक प्लास्टिक बैग में थूकें।
मरीज हवादार और अच्छी रोशनी वाले कमरे में रहें। एसी से परहेज करें।
पौष्टिक खाना खाएं। योगाभ्यास करें।
बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, तम्बाकू, शराब आदि से परहेज करें।
भीड़भाड़ वाली गंदी जगहों पर जानें से बचें।
मौके पर वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार साहु,मिथिलेश कुमार, कृष्ण, अनिल झा,जमालुद्दीन,दिनेश,कश्मीर पासवान,अनुकृति,कृष्णवली कुमार, लैब पर्यवेक्षक मनोज पासवान,प्रवीण,विनय एवं अन्य लोग उपस्थित थे। .