Breaking News

ज़िले के कल्याणपुर प्रखंड में एनटीडी क्लीनिक व समेकित सुरक्षात्मक जूते चप्पल केंद्र का शुभारंभ –स्थानीय मरीजों को होगी सहूलियत

ज़िले के कल्याणपुर प्रखंड में एनटीडी क्लीनिक व समेकित सुरक्षात्मक जूते चप्पल केंद्र का शुभारंभ

–स्थानीय मरीजों को होगी सहूलियत
-नर्सिंग के छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों के लिए लिया गया संकल्प

समस्तीपुर , कुष्ठ निरोध दिवस के अवसर पर एक समेकित जागरूकता कार्यक्रम एवं समेकित एनटीडी क्लीनिक सह जूता चप्पल केंद्र का शुभारंभ किया गया है । लेप्रा सोसायटी के सहयोग से जिले के कल्याणपुर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन एवं एनसीडीओ के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। . इस अवसर पर सदर अस्पताल से समाहरणालय तक जागरूकता रैली नर्सिंग के छात्रों के द्वारा निकाली गई। , समाहरणालय में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों के लिए संकल्प एवं संदेश का आयोजन किया गया। . इस दौरान कुष्ठ एवं फाइलेरिया से पीड़ित 20 व्यक्तियों को लेपरा सोसायटी अंतर्गत जागृति परियोजना के द्वारा सिविल सर्जन के माध्यम से चेक प्रदान किया गया। . सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस का उद्देश्य कुष्ठ रोग से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने तथा कुष्ठ रोग पीड़ित को सामाजिक बहिषकार से बचाने तथा उनके प्रति भेदभाव रोकने के लिए है। . विश्व कुष्ठ दिवस 2023 का थीम ” अब अधिनियम, कुष्ठ रोग समाप्त करें ” है। यह विषय उन लोगों की गरिमा का सम्मान करने में एकता पर केंद्रित है ,जिन्होंने कुष्ठ रोग का अनुभव किया है। कुष्ठ रोग के रूप में उन्हें भी एक गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार है जो बीमारी से संबंधित कलंक से मुक्त है। 30 जनवरी को वर्ल्ड नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे के रूप में भी मनाया जाता है। . चूंकि कुष्ठ रोग एक नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज यानि उपेक्षित उष्णकंटिबंधीय बीमारियों में शामिल है। इसलिए ऐसे रोग से बचाव के प्रति जानकारी होनी जरूरी है। .

20 से अधिक बीमारियाँ एनटीडी की श्रेणी में:

सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 20 से अधिक प्रकार की बीमारियों को नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज की श्रेणी में रखा गया है। . जनजागरूकता के अभाव में इन बीमारियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। वहीं भारत ने इन रोगों के उन्मूलन को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए वर्ष 2030 तक नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज से जुड़े सभी रोगों को खत्म करने के लिए जनजागरूकता पर बल दिया गया है। एनटीडी रोग की श्रेणी में कुष्ठ रोग के साथ फाइलेरिया, मलेरिया, कालाजार, डेंगू, चिकुनगुनिया, रैबीज, कृमि रोग सहित कई अन्य रोग आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के रोग के मामले अधिक मिलते हैं। साथ ही साफ पीने के पानी का अभाव तथा शौचालय की सुविधा नहीं होने वाली जगहों पर इस प्रकार की बीमारियों का अधिक प्रकोप होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुष्ठ रोग को “नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिज़ीज़” (एन.टी.डी.) की सूची में शुमार किया हुआ है, क्योंकि यह ग्लोबल हेल्थ एजेंडा में शामिल नहीं है।

इन लक्षणों से करें कुष्ठ रोग की पहचान–

एनसीडीओ डॉ विजय कुमार ने बताया कुष्ठरोग एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया से होता है। . मायकोबैक्टीरियम लेप्रे नामक बैक्ट्रीरिया के संक्रमण से यह रोग होता है। . इसका असर मुख्य रूप से त्वचा, तंत्रिका तंत्र तथा आंखों पर होता है। . समय से जांच और इलाज से यह रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। . इस रोग की पहचान कुछ मुख्य लक्षणों से की जा सकती है.। इनमें त्वचा पर लाल, गहरे या हल्के धब्बे उभरना, धब्बे वाले हिस्से का सुन्न होना, त्वचा के प्रभावित हिस्से से बाल झड़ना, हाथ, उंगली या पैर की अंगुलियों का सुन्न होना, आंखों की पलकें झपकाने में कमी आना आदि हैं। .
मौके पर सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कल्याणपुर डॉ बी के ठाकुर ,लेपरा सोसायटी के प्रोग्राम मैनेजर अमर सिंह, लेपरा सोसायटी के आकाश कुमार ,लालबाबू पंडित, मनीषा कुमारी, गुलशन कुमार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …