Breaking News

आयुर्वेदिक कॉलेज में प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद की विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया।

राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर दरभंगा

आयुर्वेदिक कॉलेज में प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद की विदाई समारोह
धूमधाम से मनाया गया।

राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर दरभंगा तथा सम्बद्ध इकाई राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत प्राचार्य सह अधीक्षक वैद्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया । वैद्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद ने इस कॉलेज में प्राचार्य सह अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं 16 अगस्त 2021 से देना प्रारंभ किया था। वैद्य प्रसाद ने इस संस्था में डेढ़ वर्षों तक सेवाएं दिया है। डॉ योगेंद्र महतो , क्षेत्रीय अपर निदेशक, दरभंगा प्रमंडल को इस संस्थान का कार्य भार सौंपा गया है। इन्होंने इस संस्थान के लिए प्रो. दिनेश्वर प्रसाद के द्वारा किए गए प्रयास की भूरी- भूरी प्रशंसा की।
डॉ राजेश्वर दूबे विदाई के अवसर पर बोलते हुए कहा की मानव जीवन की सार्थकता उसके द्वारा किए गए इमानदारी पूर्वक कर्मों में है। डॉ सी.बी सिंह ने कहा वैदिक काल से मानव जीवन चार आश्रमों में बांटा गया है। ब्रह्मचर्य आश्रम, गृहस्थ आश्रम, वानप्रस्थ आश्रम और सन्यास आश्रम से होता हुआ मानव जीवन गुजरता है। हर आश्रम की अपनी- अपनी महत्ता है और मानव जीवन की सार्थकता इन आश्रमों से जुड़ी हुई है। मानवीय जीवन के सभी पहलुओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के उपरांत जब हम सारी जिम्मेदारियों से निवृत हो जाते हैं, तब हमें वानप्रस्थ आश्रम का सहारा लेना चाहिए। वानप्रस्थ आश्रम में हम अपने बारे में सोचते हैं और जीवन के वास्तविकता से परिचित होते हैं। जीवन के अनुभव से गुजरते हुए हम जब सन्यास आश्रम में प्रवेश करते हैं तो हम अपने जीवन का अनुभव को समाज को बताते हैं। जिससे उत्कृष्ट समाज का निर्माण होता है। यही भारतीय संस्कृति की पहचान है। प्रो. दिनेश्वर प्रसाद के विषय में के बारे में कार्यक्रम का आयोजक डॉ. विजेन्द्र कुमार ने बताया कि आयुर्वेद के प्रति इनकी सच्ची निष्ठा रही है और रोगी के प्रति इनकी करुणा की भावना देखने को मिली है। संस्था के विकास के लिए इन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इनके पास आने वाले रोगी इनके सरल व्यक्तित्व एवं चिकित्सा करने के आध्यात्मिक अंदाज से लाभान्वित होते आए हैं। डॉ भानु प्रताप ने विदाई समारोह के अवसर पर बोलते हुए यह कहा कि लंबे समय तक हमने इस संस्था में इनके साथ कार्य किया है और मैं इनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित हू। डॉ मोदनाथ मिश्रा ने विदाई समारोह के अवसर पर बोलते हुए कहा कि वैद्य प्रसाद का सरल व्यक्तित्व एवं आयुर्वेद के प्रति सच्ची श्रद्धा रही है। इनकी योगदान को यह संस्था नहीं भुला सकती। नियमित रूप से संस्था में आना और रोगी को देखना यह इनकी विशेषता रही है। मंच संचालक डॉ दिनेश कुमार ने अपने हृदय के उदगार को व्यक्त करते हुए कहा कि सर की छत्रछाया में हम लोग आगे इस आयुर्वेद के लिए उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे। वैद्य प्रसाद की प्रेरणा हमें प्रेरित करती रहेगी। डॉ दिनेश राम ने विदाई समारोह की सार्थकता को बताते हुए यह कहा कि जिसकी विदाई जितनी ही उत्कृष्ट होती है, उसके जीवन का अगला पड़ाव उतना ही बहुमूल्य,सार्थक और सहज हो जाता है। डॉ शम्भू शरण हमारी विदाई हमारे द्वारा किए गए कर्मों की कुशलता का ही परिणाम होता है। इसलिए हमें अपने कर्मों को ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए जैसा कि वैद्य दिनेश्वर प्रसाद ने समर्पण भाव से इस संस्था के लिए कार्य को किया है। इस अवसर पर प्रो.दिनेश्वर प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती मृनालीनी, पत्नी ,पुत्र आदित्य, बेटी एवं बहू ने अपने उद्गार को व्यक्त किया।अभी अलविदा ना कहो दोस्तों न जाने कहां फिर मुलाकात हो संगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी की आंखें विरह वेदना में नम हो गई। इस अवसर पर ललित कुमार, अजीत कुमार, बिरजू , अर्चना कुमारी, रूपम कुमारी, कमलेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कर्मचारियों ने प्रो दिनेश्वर प्रसाद की लंबी आयु की कामना की

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …