स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र कि 101 वीं जयन्ती कार्यक्रम मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित की गई ।

मारवाड़ी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 7:00 बजे पूर्वाह्न मे ललित नारायण मिश्र कि 101 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सम्मानित शिक्षकगण सहित एनएसएस के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाए,छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे डाॅ कन्हैया जी झा द्वारा ललित नारायण मिश्र कि जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही कहा गया कि ललित नारायण मिश्र राजनीति मे एक प्रखर नेता के रूप मे जाने जाते थे। वह आज भी एक आदर्श व्यक्तित्त्व के धनी पुरूष , जो अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता,प्रशासनिक दक्षता ,राष्ट्र – भक्ति और जन सेवा के लिए जन-जन मे चर्चित है।
कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के बर्सर डॉ अवधेश प्रसाद यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सुनीता कुमारी द्वारा किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal