समाहरणालय, दरभंगा
(जिला जन संपर्क कार्यालय)
जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन 31 दिसंबर को 4.15 बजे अप. होगा।
दरभंगाः जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक दरभंगा जिला का 146 वाॅ स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर 2019 एवं

01 जनवरी 2020 को धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 31 दिसंबर 2019 को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में संपन्न होगा। इस समारोह का विधिवत उद्घाटन 4.15 बजे अप. में किया जायेगा। 4.20 बजे अप. स्वागत गीत एवं 4.25 बजे अप. जिला पदाधिकारी, दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जायेगा। तत्काल बाद अन्य माननीय अतिथिगण का संबोधण होगा। 4.50 बजे अप.में इस समारोह को श्री महेष्वर हजारी माननीय जिला प्रभारी मंत्री सह योजना एवं विकास विभाग, बिहार संबोधित करेगे। 5.00 बजे अप. अपर समाहर्ता श्री विभूति रंजन चैधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा एवं इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुषायरा का आयोजन षामिल है। वहीं दिनांक 1 जनवरी 2020 को 5.00 बजे अप. में समाहरणालय परिसर में कैंडिल प्रज्जवलित करने का कार्यक्रम रखा गया है।
इन दिनों पड़ रही अत्यधिक ठंढ की स्थिति को देखते हुए जिला आयोजन समिति द्वारा सर्वसम्मति से पूर्व निर्धारित एथलेटिक प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है।
2. मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता में भगवान ठाकुर प्रथम आये।
दरभंगाः दरभंगा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक-26.12.2019 से 29.12.2019 तक मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भित्ति चित्र कला प्रतियोगिता में मिर्जापुर दरभंगा के भगवान ठाकुर प्रथम स्थान हासिल किये। दूसरे स्थान पर अहिला,सिनुआरा दरभंगा के रंजीत कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान पर बेला, लालबाग के आचार्य भाष्कर रहे। इन सभी विजेताओं को दिनांक 31 दिसंबर को मुख्य समारोह स्थल पर प्रषस्ति पत्र एवं पुरस्कार की राषि देकर सम्मानित किया जायेगा।
इसमें प्रथम स्थान वाले विजेता को 5000 रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 4000 रूपये एवं तृतीय स्थान वाले विजेता को 3000 हजार रूपये का चेक प्रदान किया जायेगा।
भित्ति चित्रकला प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में प्रो. विरेेंद्र नारायण सिंह, श्री कृष्ण कुमार कष्यप एवं डाॅ. उमेष कुमार के नाम शामिल हैं।
जिला जन संपर्क पदाधिकारी
दरभंगा
संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live
व्हाट्सएप 9097031527
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal