Breaking News

कन्या उत्थान योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन करेगा आंदोलन–

कन्या उत्थान योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन करेगा आंदोलन–

रोजाना सैकड़ों छात्राएं विश्वविद्यालय आकर हो रही हैं पड़ेसान
एक बार फिर से मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा कन्या उत्थान योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा इस बाबत एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के गलती के कारण हजारों छात्रा फॉर्म भरने से अब तक वंचित हैं छात्राओं का फॉर्म भरने के समय में रजिस्ट्रेशन नंबर मिस मैच रोल नंबर मिस मैच मार्क्स सीट नंबर इनवैलिड बता रहा हैं जिससे रोजाना सेकरों छात्रा विश्वविद्यालय आकर पड़ेसानी का सामना कर रहे हैं जिसको सुनने वाला कोई नहीं हैं कई छात्राएं कई बार फॉर्म भरकर विश्वविद्यालय को जमा कर चुकी हैं बाबजूद किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा हैं जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी हैं जिसको देखते हुए एमएसयू ने आंदोलन का चेतावानी विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दिया कहा कल्याण विभाग को पत्र लिखकर तारिक़ आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अपील किया जाए क्युकी यहां सारा गलती विश्वविद्यालय प्रशासन का हैं विश्वविद्यालय की गलती के कारण छात्राओं का फॉर्म नहीं भरा रहा हैं इसकी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय को लेना पड़ेगा जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा पत्र जारी किया जा रहा हैं साथ ही संगठन के द्वारा दिए गए ज्ञापन को भी विभाग भेजा जा रहा हैं कई ऐसे समस्या हैं जिसमे मार्कशीट नंबर औऱ पिता जी के नाम से पहले स्पेस देकर फॉर्म भरना हैं जिसकी सुचना छात्राओं को नहीं मिला हैं जिससे पड़ेसानी बना हुआ हैं एमएसयू के जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी ने कहा छात्राओं को आंदोलन के लिए जागरूक कर दिया गया हैं हमारी मांग हैं की कन्या उत्थान का फॉर्म का तारिक़ आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय अपनी भूमिका तय करें साथ ही जितने भी छात्राओं का आवेदन जमा किया जा रहा हैं उसका निष्पादन 72 घंटे में किया जाए अगर हमारी मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं होता हैं तो 28 फ़रवरी से पूर्व विश्वविद्यालय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी इस बाबत एमएसयू के पूर्व दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा संगठन छात्र छात्राओं के हक़ औऱ अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करता हुआ आया हैं वर्ष 18-19 औऱ 2020 के छात्राओं के लिए भी हमने संघर्ष किया था जिसका नतीजा था की मिथिला विश्वविद्यालय सबसे तेजी से छात्राओं का पैसा जारी करने में अव्ववल पर था लेकिन इस बार फिर से समस्या सामने आ रहा हैं जिसको विश्वविद्यालय अपने स्तर से सुधार करें अन्यथा बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होंगी जिसके लिए आज ज्ञापन विश्वविद्यालय को सौंम्प दिया गया हैं।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …