Breaking News

जिलाधिकारी राजीव रोशन व कुमार शुभेश्वर सिंह ने मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी राजीव रोशन व कुमार शुभेश्वर सिंह ने मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

डीएम रोशन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग खेल क्षेत्र में आगे आए। खेल जीवन को सफल बनाता है। खेल रचनात्मक जीवन है। इस प्रतियोगिता में आए खिलाड़ी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय खेल में नाम रोशन करें।
स्वागत करते हुए कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे पिता एक अच्छे खेल प्रेमी थे। उनकी कीर्ति खेल में काफी थी। यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स एवं स्पोर्ट्समैन के लिए समर्पित है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर लाल मोहन झा ने कहा राजकुमार शुभेश्वर सिंह खेल के काफी शौकीन थे। उनकी क्रिकेट में काफी रुचि थी। एक समय वे व्यस्तम कार्यक्रम को छोड़कर क्रिकेट खेलने चले गए थे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रमन कुमार वर्मा ने बताया कि दरभंगा राज खेलकूद में भी चर्चित रहे है। इसका गवाह आज राज मैदान समेत शहर में तीन ऐतिहासिक मैदानें है। इस आयोजन से फिर खिलाड़ियों की प्रतिभा और आगे बढ़ेगा। इस मौके पर मंचासीन राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य कुमार रत्नेश्वर सिंह और डॉ हेमपति झा उपस्थित थे।
राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सोमवार को पटना और मधुबनी के बीच संस्कृत विश्वविद्यालय खेल मैदान कामेश्वर नगर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता के पहले मैच में पटना की टीम ने मधुबनी टीम को 6 विकेट से हरा दिया । इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल चौधरी को दिया गया। कुमार कपिलेश्वर सिंह ने मैन ऑफ द मैच का नगद 5000 राशि और मेडल देकर राहुल चौधरी को पुरस्कृत किया। मंच संचालन एवं कॉमेंट्री मुजफरपुर के अवनीश नंदन किया।
इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 21 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इसमें रणजी खिलाड़ी उत्कर्ष भास्कर ने शानदार 61 रन बनाए । आदित्य राज ने 24 रन बनाए । पटना के गेंदबाज राहुल राठौर ने घातक गेंदबाजी की। जिसमें 5 ओवर में 3 विकेट लेकर 27 रन दिए। जबकि अभिनव ने 3 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके जवाब में पटना की टीम ने 16.5 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बना लिए । इसमें ऋषभ राकेश ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 33 रन बनाए । यशस्वी शुक्ला ने 13 गेंदों पर 20 रन और सचिन ने 21 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मधुबनी के गेंदबाज आदर्श सिंह ने 38 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि तेजस्वी यादव ने 20 रन देकर 1 विकेट झटके।उद्धघाटन समारोह में जितेन्द्र सिंह,श्याम मण्डल, आशीष झा , अमरकांत झा,पवन दत्ता, प्रियांशु झा, मुकेश कुमार,आदि उपस्थित थे।

Check Also

उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क कार्यालय मधुबनी का किया औचक निरीक्षण 

🔊 Listen to this   उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क …