Breaking News

दरभंगा के 54,905 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में लिया भाग शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षा

दरभंगा के 54,905 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में लिया भाग

शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षा

दरभंगा – बिहार मैट्रिक वार्षिक (माध्यमिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक दो पाली में यथा – प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12.15/12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से 04:30/ 05:00 बजे अपराह्न तक होती है।
20 फरवरी 2022 को दरभंगा जिला के कुल 59 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में सम्पन्न मैट्रिक वार्षिक (माध्यमिक) परीक्षा, 2023 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
प्रथम पाली की परीक्षा में मैथिली विषय में आवंटित कुल 28229 परीक्षार्थी में से 27763 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 466 अनुपस्थिति रहें।
वहीं द्वितीय पाली में भी मैथिली विषय में आवंटित कुल 27562 परीक्षार्थी में से 27142 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 420 अनुपस्थित रहें ।

 

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …