दरभंगा में पहला मेगा फैशन शो में 40 लड़की और लड़का ने दिए ऑडिशन.

दरभंगा बेला स्थित श्यामा रेसिडेंट में दरभंगा मेगा मॉडल 2020 हंट का आयोजन किया गया । मेगा फैशन शो 2020 के लिए 13 साल से 26 तक के 40 लड़के और लड़कियों ने ऑडिशन दिए । इस दौरान उनकी बौद्धिक क्षमता, कैटवॉक व डांस के टैलेंट को परखा गया। शो की आयोजक सौरभ मिश्रा ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बिहार के फोटोग्राफर को खुद का फैशन मॉडल मिले और उससे आत्मविश्वास के साथ उनमें व्यक्तित्व के प्रति जागरूकता लाना है। दूसरा मेगा अॉडिशन 14 जनवरी को दरभंगा में ही किया जायेगा जिसके लिए 1जनवरी से 5 जनवरी तक ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं मौके पर जूरी मेंबर में इंजत शकिल अहमद ,मेघा अंबर ,अतुल्य आनंद ,आशीष विक्रम ,तेजस्वी सिंह ,अमन झा ,प्रियंका झा ,आयूषमान चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे। वहीं मुशर्रफ परवेज ने प्रोग्राम को होस्ट किया ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal