दरभंगा नए वर्ष में दुर्घटना टेंपो पलटने से एक युवक की मौत विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर दुर्गा मंदिर के निकट टेम्पू के पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मथुरापुर कबीर चौक निवासी नीरज कुमार सहनी 22 वर्ष के रूप में हुई। टेम्पू पर सवार कई अन्य यात्री जख्मी हो गए हालांकि घटना के बाद अन्य यात्री एवं चालक मौके पर ही फरार हो गए। नीरज मब्बी में टेम्पू पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था आजमनगर में एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में टेम्पू बीच सड़क पर ही पलट गई जिसमें नीरज कुमार सड़क पर गिर गया। अन्य यात्री एवं टेम्पू भी उसके शरीर पर गिर गया। जिससे उसके सर में काफी चोट लगी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गई। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू को जप्त कर लिया गया है। मृतक के परिजन को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal