Breaking News

सीतामढ़ी डुमरा प्रखंड के अलग-अलग होटल एवं मोटर गैरेज से दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

डुमरा प्रखंड के अलग-अलग होटल एवं मोटर गैरेज से दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र में श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार के निर्देशन में मंगलवार को बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाने के लिए सघन जांच अभियान चलाकर धावा दल, पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से विश्वनाथपुर फोर लाइन चौक के निकट एक होटल एवं मोटर गैरेज से दो बच्चो को मुक्त करवाया गया। इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा सूचना मिली थी कि डुमरा थाना क्षेत्र में बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई की गई है। साथ ही इन बच्चों के पुनर्वास सुनिश्चित करने हेतु श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि को आवश्यक सहयोग हेतु मार्गदर्शन किया गया है। मुक्त बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़कर उनका पुनर्वास करवाया जाएगा साथ ही नियमानुसार ( 3 हजार) तत्कालिक सहायता राशि एवं मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत( 25 हजार )रुपये का फिक्स डिपॉजिट करवाया जाएगा। नियोजक के विरुद्ध कानूनी करवाई की जा रही है मुक्त करवाए जाने वाले सभी बच्चों का उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच है। बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाने में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंद्रनाथ राम, प्रदीप कुमार, पिंटू कुमार, सुरेश कुमार एवं बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, प्रथम के प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …