एन.आर.सी और सी.सी.ए को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे जाप जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान …. उन्होंने नीतीश कुमार को सीधा कहां की जिस

तरह केरल सरकार ने एनआरसी और सीसीए को विधानसभा से पारित कर नकार दिया है उसी तरह नीतीश कुमार को भी चाहिए कि अविलंब कैबिनेट की बैठक बुलाकर एनआरसी और सीसीए के खिलाफ कानून बना देना चाहिए ताकि बिहार में रह रहे हर समुदाय को इत्मीनान हो जाएं जब तक केंद्र सरकार को राज्य सरकार झटका नहीं देगी तब तक रंगा बिल्ला की सरकार समझने वाली नहीं है जो देश की एकता और अखंडता को बांटने पर तुली है संधी और संघ वादियों की मंशा आम-ॶवाम हिंदुस्तानी कभी पूरा नहीं होने देगी … यह सारी बात एक दिवसीय धरना दरभंगा टावर पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए जाप जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान कह रहे थे…
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal