Breaking News

एन.आर.सी और सी.सी.ए को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे जाप जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान …. उन्होंने नीतीश कुमार को सीधा कहां की जिस

एन.आर.सी और सी.सी.ए को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे जाप जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान …. उन्होंने नीतीश कुमार को सीधा कहां की जिस

रिपोर्ट राजू सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा NEWS24LIVE

तरह केरल सरकार ने एनआरसी और सीसीए को विधानसभा से पारित कर नकार दिया है उसी तरह नीतीश कुमार को भी चाहिए कि अविलंब कैबिनेट की बैठक बुलाकर एनआरसी और सीसीए के खिलाफ कानून बना देना चाहिए ताकि बिहार में रह रहे हर समुदाय को इत्मीनान हो जाएं जब तक केंद्र सरकार को राज्य सरकार झटका नहीं देगी तब तक रंगा बिल्ला की सरकार समझने वाली नहीं है जो देश की एकता और अखंडता को बांटने पर तुली है संधी और संघ वादियों की मंशा आम-ॶवाम हिंदुस्तानी कभी पूरा नहीं होने देगी … यह सारी बात एक दिवसीय धरना दरभंगा टावर पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए जाप जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान कह रहे थे…

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …