विश्वविद्यालय के नागेन्द्र झा मैदान में होगा चार दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट
26 जनवरी को शहर की महापौर करेंगी टुर्नामेंट का उद्वघाटन
समापन मैच के मुख्य अतिथि दरभंगा के जिलाधिकारी होंगे
दरभंगा। दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के सचिव श्री देवकी लाल कर्ण की अध्यक्षता में दरभंगा जिला के फुटबॉल खिलाड़ीयों तथा वरिष्ठ खिलाडि़यों के साथ आज सर्वसम्मती से मनोकामना मंदिर परिसर में बैठक कर निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ दिवगंत खिलाड़ी स्व. लक्ष्मी राम के नाम पर लक्ष्मी राम मेमारियल चार दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट (चार पुरुष एवं एक महिला टीम) दिनांक 26 जनवरी 2019 से विश्वविद्यालय के नागेन्द्र झा मैदान में आयोजित की जाएगी। इस हेतु टुर्नामेंट कमिटी का गठन भी किया गया । कमिटी ने टुर्नामेंट में नेपाल, पटना, समस्तीपुर रेल तथा दरभंगा एलेवन की टीमों साहित बिहार से दो महिला टीमों को आमंत्रण एवं अनुमानित खर्च, व्यय का भी आकलण किया गया। टुर्नामेंट हेतु जहाँ अध्यक्ष का चुनाव सेवानिवृत एवं वरिष्ठ खिलाड़ी तथा दरभंगा के खिलाड़ीयों के भीष्म पितामह श्री मगंन्द चौधरी को चुना गया, वही उपाध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ के सचिव देवकीलाल कर्ण, वरिष्ठ खिलाड़ी रामचन्द्र महतो एवं बॉडी बिल्डिंग मे मि. बिहार रह चुके गुजेश कुमार झा को चुना गया। सचिव हेतु ल.ना.मि.विश्वद्यालय के अधिसद सदस्य एवं फुटबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार को कोषाध्यक्ष संजय कुमार आज़ाद, सह-सचिव शम्भु राम तथा महेश कुमार पासवान को चुना गया। टुर्नामेंट में संरक्षक का प्रभार अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी एवं रसायन शास्त्र के प्राध्यापक से सेवानिवृत डॉ. पीयुश नाथ झा, सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह तथा नारद यादव को चुना गया। टुर्नामेंट के सचिव संतोष कुमार ने बताया की दरभंगा भारतीय फुटवॉल की जननी रही है और एक समय ऐसा भी रहा है कि भारत को इस भूमी ने एक-से-एक बढ़कर खिलाड़ी दिया है और खास तौर पर फुटवॉल का तो मक्का रहा है दरभंगा। यह टुर्नामेंट एक मिल का पत्थड़ साबित होगा और अपने गौरवान्वित इतिहास को हमें पलटने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने बताया की जहाँ कमिटि में वरिष्ठ खिलाड़ीयों को रखा गया है वही इस टुर्नामेंट को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास भी किए जाएगें। बैठक में खिलाड़ीयों के भोजन, ठहरने तथा यातायात की सुविधा के विषय में भी निर्णय लिया गया। यह भी सहमति बनी कि जहाँ उद्वघाटन मैच की मुख्य अतिथि शहर की महापौर श्रीमती वैजयन्ति खेड़ीया तथा समापन मैच के मुख्य अतिथि दरभंगा जिला के जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एस.एम.से मुख्य अतिथि हेतु अनुमति प्राप्त की जाए। टुर्नामेंट में किए जानेवाले खर्च के लिए दरभंगा शहर के कुछ चुनिंदा गणमान्यों को चिन्हित कर उनसे सहयोग देने के लिए अनुरोध किया जाय। सचिव ने बताया की जहाँ इस टुर्नामेंट में दरभंगा से ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ीयों जो दरभंगा से बाहर भी रहते है को इस टुर्नामेंट में सहयोग के साथ सफल आयोजन हेतु आमंत्रित किया जाएगा, वहीं उनके मार्गदर्शन में दरभंगा जिला से दरभंगा की एक टीम इस टुर्नामेंट के लिए प्रशिक्षित की जाएगी जिससे दरभंगा भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके ।