Breaking News

दरभंगा ।  कबीर संत सम्मेलन आश्रम की ओर से दो दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

दरभंगा ।  कबीर संत सम्मेलन आश्रम की ओर से दो दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन किया

रिपोर्ट राजू सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा NEWS24LIVE

गया। यह आयोजन कबीर संत सम्मेलन कबीर आश्रम, गंगवार ,दरभंगा परिवार की ओर से हर साल किया जाता है। दो दिवसीय कार्यक्रम में ठंड के बावजूद गंगवाड़ा एवं आसपास के महिला एवं पुरुष भक्तगण इस कीर्तन में पहुंच रहे हैं इस बीच संतों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया सरस्वती कुमारी लक्ष्मी कुमारी के द्वारा भजन कीर्तन गाया गया । पहले दिन के कार्यक्रम में कबीर संत के जाने-माने गायक एवं गायिका के द्वारा भजन कीर्तन में भाग लिया गया । जिसमे मुख्य रूप से लक्ष्मी कुमारी सरस्वती, कुमारी लक्ष्मी दास ,आशा दास, सोनी दास , वीरेंद्र दास , पृथ्वीराज दास , देवकांत पासवान सहित अन्य कई भक्तगण एवं आयोजक समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …