दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में 3rd पार्ट में फॉर्म भरने देने के संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आवेदन सौपे जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा
विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में थर्ड पार्ट का फॉर्म भरने का तिथि दिया गया था लेकिन छात्र एवं छात्राओं को समुचित जानकारी नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय के अंतर्गत समस्तीपुर बेगूसराय मधुबनी जिला के हजारों छात्र-छात्राओं थर्ड फॉर्म भरने से वंचित रह गया है छात्र एवं छात्राओं का सिग्नेचर के साथ एक सो से अधिक आवेदन जमा करबाये दरभंगा एनएसयूआई छात्र एवं छात्राओं को भविष्य को देखते हुए 3rd पार्ट में फार्म भरने देने का मांग करते हैं इसके लिए दरभंगा NSUI का शुक्रगुजार शुक्रगुजार रहेगा वही छात्र बैभव कुमार ने कहा परीक्षा नियंत्रक महोदय से हम सभी छात्रो का भविष्य को ध्यान में रखने का कृपा करें छात्रा सोनिका कुमार ने कहा हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों से इसलिए हमलोगों को पूर्ण जानकारी नही हो सका इसलिए हमलोगों को एक बार 3rd पार्ट में फार्म भरने का देने का कृपा करें मुकेश कुमार राजा बाबू सरोज कुमार आरती कुमार संहिता कुमारी स्वाति कुमारी बैभव कुमार अजित कुमार फिरोज़ ऋचा कुमारी गणेश रामबाबू कुमार सूरज कुमार बिभा कुमारी धीरेंद्र कुमार सोहन कुमार श्रेया कुमारी गणेश कुमार गौरव कुमार झा सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं मौजूद थे