Breaking News

आंगनबाड़ी सेविकाओं की रैली डॉ ऐसी मिश्रा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा सदर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 द्वितीय चक्र जनवरी 2020(06.01.20 से 16.01.20तक) के सफल कार्यान्वयन हेतु जन जागरण के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं की रैली डॉ ऐसी मिश्रा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा सदर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा NEWS24LIVE

इस रैली में करीब 200 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग ली, यह रैली सीडीपीओ कार्यालय से कबीर चक मोहल्ला होते हुए पुणः सीडीपीओ कार्यालय में समाप्त हुई। इस रैली में कुमारी दीपिका कुमारी द्वारा नारा लगाने लगाए जा रहे थे तथा साथ में अन्य सभी से यह नारा लगाते हुए जा रहे थे मिशन इन्दधनुष का यही नारा है सभी छोटे बच्चों को टीकाकरण करवाना है ।इस कार्यक्रम में एसएमसी यूनिसेफ शशीकांत सिंह ओंकार चंद भीसीसीएम पंकज झा स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमन आंगनबाड़ी महिला प्रवेशिका सोनी कुमारी सुनैना कुमारी सरिता सावित्री नसीमा खातून एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …