सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 द्वितीय चक्र जनवरी 2020(06.01.20 से 16.01.20तक) के सफल कार्यान्वयन हेतु जन जागरण के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं की रैली डॉ ऐसी मिश्रा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा सदर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रैली में करीब 200 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग ली, यह रैली सीडीपीओ कार्यालय से कबीर चक मोहल्ला होते हुए पुणः सीडीपीओ कार्यालय में समाप्त हुई। इस रैली में कुमारी दीपिका कुमारी द्वारा नारा लगाने लगाए जा रहे थे तथा साथ में अन्य सभी से यह नारा लगाते हुए जा रहे थे मिशन इन्दधनुष का यही नारा है सभी छोटे बच्चों को टीकाकरण करवाना है ।इस कार्यक्रम में एसएमसी यूनिसेफ शशीकांत सिंह ओंकार चंद भीसीसीएम पंकज झा स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमन आंगनबाड़ी महिला प्रवेशिका सोनी कुमारी सुनैना कुमारी सरिता सावित्री नसीमा खातून एवं अन्य भी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal